December 24, 2024

उत्तर पुस्तिकाओं का हो पुनर्मूल्यांकन

बागेश्वर। छात्रसंघ अध्यक्ष ने कुमाऊं विश्वविद्यालय प्रशासन पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में संवेदनहीनता दिखाने का आरोप लगाया है। कुलपति को ज्ञापन भेजकर दोबारा मूल्यांकन करने की मांग की है। छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ जोशी बुधवार को डिग्री कॉलेज पहुंचे। यहां उन्होंने कुलपति के नाम संबोधित ज्ञापन प्राचार्य डा. अंजू अग्रवाल को सौंपा। इसमें उनका कहना है कि गत दिनों से कुविवि परीक्षाफल घोषित कर रहा है। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में जो संवेदनहीनता दिखाई गई वह निंदनीय है। उन्होंने दोबारा मूल्यांकन करने, असाइमेंट, प्रयोगात्मक परीक्षा देने के बाद अनुपस्थित दिखाए जाने और शून्य अंक वाले छात्रों का दोबारा मूल्यांकन करने की मांग उठाई है। परीक्षाओं को लेकर स्पष्ट निर्देश दे सरकारबागेश्वर। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष गोकुल सिंह परिहार ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से सरकार पर ढुलमुल नीति अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन पूर्व में मुयमंत्री और उच शिक्षा मंत्री के अलावा कुलपति कुविवि को ज्ञापन भेजकर परीक्षाओं को लेकर स्पष्ट निर्देश देने की मांग कर चुके हैं। इसके बाद भी आज तक सरकार ने कोई निर्देश जारी नहीं किया है, जबकि संगठन लगातार महाविद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को पदोन्नत करने की मांग करते आ रहा है। इन दिनों कई डिग्री कॉलेजों में क्वारंटाइन सेंटर बना दिए हैं। ऐसे में परीक्षा कराना खतरे को दावत देने से कम नहीं होगा।