November 22, 2024

बागेश्वर पुलिस अधीक्षक ने ली मासिक अपराध गोष्ठी , अधीनस्थों को दिए निर्देश

 

बागेश्वर ।  आज  पुलिस कार्यालय बागेश्वर में *सुश्री रचिता जुयाल पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सर्वप्रथम *पुलिस अधीक्षक ने  आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत बाढ़ व भूस्खलन आदि से निपटने के लिए अधिनस्थ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया गया तथा जनपद में आपदा से निपटने हेतु थाना/चौंकियों में आपदा उपकरणों का रखरखाव सही रखे जाने व आपदा के दौरान त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत/बचाव कार्य किये जाने के सम्बन्ध में समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, मानसून सत्र के दौरान आपदा से निपटने हेतु जनपद में कम्यूनिकेशन के लिए 03 अस्थायी बाढ़ राहत चौंकिया खोली जाएंगी। *पुलिस अधीक्षक ने  कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत *लोगों की सुरक्षा हेतु समस्त अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क आदि के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करते हुवे प्रचार-प्रसार किये जाने, होम क्वारंटाइन का पूर्ण रूप से पालन कराये जाने हेतु समय-समय पर औचक निरीक्षण करने एवं कोरोना संक्रमण काल के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने आदि के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये गये* तथा कोरोना ड्यूटी में नियुक्त सभी पुलिस, होमगार्ड व पी0आर0डी जवानों की सुरक्षा के लिए आवश्यक साम्रगी मास्क, सैनेटाइजर आदि के सम्बन्ध में चर्चा की गयी। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षकने  विगत माह में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए *कोरोना संक्रमण के दौरान लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर थानों में पजीकृत मुकदमों का समय से निस्तार करने पर विवेचकों के कार्य की सराहना की गयी तथा हेल्पलाइन नम्बर- 112 पर आने वाली असंज्ञेय अपराधों, लड़ाई-झगड़ों, महिला सम्बन्धी अपराधों आदि की शिकायतों पर की गयी कार्यवाही की समीक्षी करते हुए, 112 पर आने वाली शिकायतों पर सम्बन्धित पुलिस अधिकारी से त्वरित कार्यवाही कराते हुए शिकायतकर्ता की समस्या के निराकरण के सम्बन्ध में हेल्पलाइन कर्मियों को उचित दिशा-निर्देश दिये गये* व सभी थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना पत्रों, लम्बित मालों आदि का शीघ्र निस्तारण करने तथा गुमशुदा व्यक्तियों की बरामदगी हेतु त्वरित कार्यवाही किये जाने व वाहनों की चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन (ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, शराब पीकर/बिना हेल्मेट आदि) करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही किये जाने तथा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतु नशे (चरस, गांजा, स्मैक, शराब आदि) के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। अपराध गोष्ठी में *श्री महेश चन्द्र जोशी पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर, श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर एवं समस्त थानाध्यक्ष व उ0नि0 चंचल सिंह वाचक पुलिस अधीक्षक बागेश्वर मौजूद रहे।