जिले में 31 पहुंचा कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा
चमोली। जिले में शुक्रवार को 70 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव व दो सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चमोली जिले में प्रवासियों की आमद से कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्वारंटाइन किए गए सभी प्रवासियों को नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कर्मचारियों के माध्यम से उन पर नजर रखने की बात कही है। बता दें जिले में अब तक कुल 968 सैंपल जांच के लिए जा चुके है, जिसमें से 652 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव तथा 27 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जबकि 289 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी हैं। ऋषिकेश में भी चमोली के चार लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए थे। जिन्हें जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन में रखा गया था। इनको मिलाकर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संया बढ़कर 31 पहुंच गई है। कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 438 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारंटाइन और 11395 प्रवासियों अभी होम क्वारंटाइन में है। होम क्वारंटाइन लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमों ने 90 गांवों में घर-घर जाकर 787 क्वारंटाइन व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच की।