November 22, 2024

सनेह क्षेत्र से शराब की दुकान हटाने को आक्रोशित महिलाओं ने रैली निकाली

कोटद्वार। सनेह क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने के विरोध में लगातार छठवें दिन भी महिलाओं का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। आक्रोशित महिलाओं ने सनेह क्षेत्र में रैली निकालकर स्थानीय लोगों से आंदोलन को सफल बनाने के लिए समर्थन मांग। कहा कि सनेह क्षेत्र से शराब की दुकान नहीं हटाई जाती है, उग्र आंदोलन किया जाएगा। शुक्रवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए महिलाओं ने शराब की दुकान के बाहर बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। इसके उपरांत महिलाओं ने बैनर व ततियां पकड़कर क्षेत्र में आक्रोश रैली निकाली। महिलाओं का आरोप है कि वह पिछले कई दिनों से अपना घर-परिवार छोड़कर शराब की दुकान के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।
आरोप लगाया कि प्रशासन पूरी तरह शराब की दुकान का संचालन करने वाले लोगों के दबाव में काम कर रहा है। शराब की दुकान को शिट करने के बजाए महिलाओं पर मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इस मौके पर महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रंजना रावत, पार्षद विपिन डोबरियाल, अंजू पुंडीर, शोभा देवी, गमली देवी, कमला देवी, सतेश्वरी देवी, डिपल, सुनीता, ममता, देवेश्वरी देवी, लीला, प्रीती, पूनम आदि मौजूद रहे।

You may have missed