नरेंद्र नगर कोविड अस्पताल में आक्सीजन प्लांट लगेगा: डीमए मंगेश
नई टिहरी। डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि नरेंद्र नगर के संयुक्त चिकित्सालय को कोविड अस्पताल बनाते हुये सभी 60 बेडों को सीधे आक्सीजन पाइपों से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए आक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। आक्सीजन प्लांट लगने से टिहरी के अन्य अस्पतालों के आक्सीजन सिलेंडर भरने की सुविधा भी यहां पर दी जायेगी। उत्तरकाशी की तर्ज पर डीएम ने टिहरी में भी कोरोना जांच के लिए मशीनें लगवाने की बात कही। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। डीएम मंगेश ने यह जानकारी पत्रकार वार्ता में देते हुये बीती रात को तीन नये केस आने से जिले में कोरोना पाजिटिवों की संया 124 हो गई है। जिले में एक्टिव कोरोना मरीज 22 हो गये हैं। लेवल वन के मरीज हैं। जिनमें कोई लक्षण नहीं है। सभी का इलाज सुरसिंगधार नर्सिंग कालेज में चल रहा है। लेबल टू के मरीजों के लिए नरेंद्रनगर संयुक्त चिकित्सालय को कोविड अस्पताल बनाकर यहां पर आक्सीजन प्लांट सहित वेंटिलेटर की व्यवस्था की जा रही है। नरेंद्र नगर अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के चलते ओपीडी टीबी अस्पताल में शुरू कर दी गई है।