June 29, 2024

बागेश्वर पुलिस ने वाटर पम्पिंग मोटर की चोरी करने वाले दो अभियुक्तों को 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

 

बागेश्वर । कल  वादी पुष्कर सिंह मलड़ा पुत्र श्री चंदन सिंह मलड़ा निवासी ग्राम- मंडलसेरा, थाना व जिला- बागेश्वर ने कोतवाली बागेश्वर में आकर तहरीर दी कि दिनाँक: 30.06.2020 की रात्रि को किसी अज्ञात चोर द्वारा मंडलसेरा बाईपास पर सैन्य कैंटीन से लगभग 200 मी0 आगे दोगाड़ नाले के पास स्थित खुद के मकान के आंगन के पास रखे किर्लोस्कर कंपनी के वाटर पम्पिंग मोटर को चोरी कर लिया गया है। दी गई तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली बागेश्वर में *FIR No.- 122/2020 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात* पंजीकृत कर अभियोग की विवेचना उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल के सुपुर्द की गई। मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया बागेश्वर द्वारा प्रभारी कोतवाली बागेश्वर को उचित दिशा-निर्देश दिये गये। श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय बागेश्वर के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक श्री डी0आर0 वर्मा कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में* अभियोग से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया व गठित पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस टीम के अथक प्रयासों द्वारा आज दिनाँक 02.07.2020 को अभियोग से सम्बंधित अभियुक्तगणों, *1.हिमांशु आर्या पुत्र श्री चंदन राम निवासी ग्राम बनखोला, थाना व जिला बागेश्वर उम्र- 22 वर्ष, व 2.जीवन सिंह खेतवाल उर्फ जिब्बू पुत्र स्व0 श्री देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम आरे थाना व जिला बागेश्वर उम्र- 20 वर्ष* को बनखोला में कच्ची सड़क के पास से 24 घंटे से भी कम समय में चोरी किये गए सामान वाटर पम्पिंग मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया। माल बरामदगी के आधार पर अभियोग में *धारा 411 भादवि* की बढ़ोतरी की गई तथा उक्त अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरांत जिला कारागार अल्मोड़ा भेजा गया ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में .उ0नि0 जीवन सिंह चुफाल .का0 अशोक पंवार .का0 भगत सिंह पांगती रहे।