December 6, 2025

प्रधान सहायक को दी भावभीनी विदाई

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) राजकीय सेवा में निष्ठा व लगन के साथ काम करने से जहॉ एक ओर कार्य दक्षता में वृद्धि होती है वहीं दूसरी ओर विभाग की छवि भी दृष्टिगोचर होती है यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज जिलाकार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक भुवन चन्द्र पाठक के अधिवर्षता आयु पूर्ण होने के उपरान्त आज विदार्इ समारोह में कही। उन्होंने कहा कि पाठक ने हमेशा अपने कार्य को निष्ठा व लगन के साथ किया उसका अनुश्रवण अन्य कर्मचारियों को भी करना होगा। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर उन्हें एक समृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया और कहा कि जब भी वे किसी कार्य के लिए जिला कार्यालय में आये अवश्य कर्मचारियों के साथ पूर्ववत व्यवहार जारी रखे श्री पाठक का कार्यकाल निर्विवादित रहा। विदार्इ समारोह में संयुक्त मजिस्ट्रेट कपकोट नरेन्द्र सिंह भण्डारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा रिंकु बिष्ट व गरूड़ सुन्दर सिंह ने उनकी कार्यशैली की सराहना की।
विदार्इ समारोह में भुवन चन्द्र पाठक ने कहा कि उन्होंने हमेशा टीम भावना से कार्य किया और उन्हें सभी साथियों का पूर्ण सहायोग मिला उन्होंने विश्वास दिलाया जब भी मेरे लायक कोर्इ कार्य हो तो मैं उसे अभी भी निष्ठा पूर्वक सम्पन्न करूॅंगा। विदार्इ समारोह में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेन्द्र भण्डारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश तिवारी, गरूड़ सुन्दर सिंह, काण्डा रिंकु बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बलवन्त सिंह देवडी, प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट, चन्दन सिंह बनकोटी, दिनेश खेतवाल, सुन्दर मोहन पाठक, खान अधिकारी रवी नेगी, र्इडिस्ट्रिक मैनेजर रोहित बहुगुणा सहित समस्त कलैक्ट्रेट के कर्मचारी मौजूद थे।