December 23, 2024

जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा की समीक्षा

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुर्इ। जिसमें जिलाधिकारी ने सड़कों के किनारे अवैध निर्माण, झाड़ी कटान, नालियॉ के निर्माण, सड़कों के किनारे खड़े अनुपयोगी वाहनों की नीलामी, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु चैकिंग अभियान, सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित जागरूकता अभियान के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी अधिशासी अभियन्ताओं को अपनी-अपनी सड़कों को देखने के निर्देश दिये। तथा सड़कों पर जो गड्ढे सुरक्षा के लिए घातक बने हुए है उन्हें तत्काल भरने के निर्देश दिये। दुर्घटना सम्भावित मोटरमार्गों का सुधारीकरण कार्य यथाशीघ्र करें और निश्चित स्थानों में पुराने सार्इन बोर्डों को हटाकर नये बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। तथा अवैध लगे हुए होर्डिगों को हटाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सम्भागीय परिवहन, उपजिलाधिकारी, पुलिस संयुक्त रूप से चैंकिग अभियान चलायें और ओवर स्पीड, मोबाइल फोन का इस्तेमाल एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि व नेशलन हाइवे को निर्देश दिये कि सड़कों का स्थलीय निरीक्षण कर जहॉ आवश्यक हो वहॉ पर स्पीड ब्रेकर लगाने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक एवं पीछे बैठे व्यक्ति के लिए सुरक्षा की दृष्टि से हैलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिये कि विद्यालयों के वाहनों की भी नियमित चैकिंग करें और यह देखें कि स्कूल प्रबन्धन नियमों का पालन कर रहा है या नहीं और बाल संरक्षण के नियमों के तहत नहीं चलने पर इनके खिलाफ कार्यवाही करें। सभी को मोटर अधिनियमों के नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में जहॉ भी अतिक्रमण हो रहा है उन स्थानों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरकारी सम्पत्ति जिस विभाग के पास है उसकी जिम्मेदारी है कि वह इसका संरक्षण करें। जिलाधिकारी ने मुख्य रूप से महाविद्यालयों एवं इण्टरकालेजों में सड़क सुरक्षा अभियान चलाने के लिए सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि वे विद्यालयों में संयुक्त रूप से प्रार्थना सभा के बाद सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताये और जागरूकता अभियान चलायें। इस सन्दर्भ में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा रा0र्इ0का काण्डा में जागरूकता अभियान चलाया गया है उन्होंने यह भी बताया कि अधिकांश ओवर स्पीडिंग एवं बिना हैलमैट जैसी घटनायें अधिकांश नाबालिकों के द्वारा की जा रही है इस सन्दर्भ में जिलाधिकारी महोदया ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल एवं कालेजों में अभिभावक बैठकों के दौरान सड़क सुरक्षा जागरूकता के बारे में बच्चों को जानकारी दी जाय। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि सभी 108 एवं एम्बुलेंस सेवाओं में पूर्ण पैरामैडिकल स्टाफ उपस्थित रहना चाहिए ताकि जरूरतमंद को समय पर इसका लाभ मिल सके तथा सरकारी व निजी एम्बुलेंसों की मैपिंग की जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर दुर्घटनाओं को कम करना है यह हमारे सतत प्रयास से ही कम होंगे इसलिए सभी लोगों को मिलकर कार्य करना होगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार, उपजिलाधिकारी कपकोट नरेन्द्र सिंह भण्डरी, बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, उपजिलाधिकारी गरूड़ सुन्दर सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चन्द्र पलडिया, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, अधि0अभि0लोनिवि बागेश्वर एम0सी0शर्मा, कपकोट संजय पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक एम0ए0अंसारी, अधि0अभि0विश्व बैंक एस0सी0माजिला, अधि0अभि0नेशनल हाइवे हितेश काण्डपाल, अधि0अभि0पीएमजीएसवार्इ बागेश्वर विजय कृष्णा आदि मौजूद थे।