December 23, 2024

बागेश्वर में धूमधाम से मनाया गया एकता दिवस

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार) सरदार बल्लभभार्इ पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय में रंजना राजगुरू ने एकता दिवस पर सभी अधिकारी व कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता, अखण्ड़ता और सुरक्षा बनाये रखने के लिये स्वंय को समर्पित करने व अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करने और अपने देश की एकता को भी बनाये रखने की शपथ दिलायी। देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्ििचत करने के लिये अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प भी दोहराया।
इससे पूर्व सरदार बल्लभभार्इ पटेल जी के जन्म दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय दिवस के रूप में रन फॉर यूनिटी का आयोजन नुमार्इशखेत मैदान से जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के दौरा हरी झण्डी दिखाकर प्रारम्भ की गयी जो सरयु पुल से होते हुए गोमती पुल, तहसील रोड, अग्निकुण्ड, विकास भवन होते हुए नुमार्इशखेत मैदान में समाप्त हुर्इ। जिसमें जनपद के सभी अधिकारियों कर्मचारियों एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व जनपद के अन्य गणमान्य नागरिकों व आम जनता के द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें लॅकी ड्रा के आधार पर 20 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किये गये। जिसमें हरीश त्यागी, दिव्या रावल, लाकेश टम्टा, करन कुमार, सौरभ विश्वकर्मा, कुñ प्रतिभा परिहार, सन्दीप कुमार, करन मेहता, हरीश कोरंगा, संजय गुररानी, संजय जोशी, पवन कुमार, सौरभ कुमार, अभय मेहता, हरीश कोरंगा, सागर प्रसाद, अम्बिका आर्या व चन्दन कोरंगा सहित लॅकी ड्रा विजेता प्रतिभागियों को छोटे बच्चों के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, एसñएसñएसñ पॉगती, अपरजिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश तिवारी, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, जिला विकास अधिकारी केñएनñ तिवारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी बलवन्त सिंह शाही, जिला क्रीड़ा अधिकारी विनोद सिंह वल्दिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी एनñएसñ गस्याल, कोतवाल तिलक राम वर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बीñएसñ देवड़ी, प्रशासनिक अधिकारी बालम सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।