January 31, 2026

बैजनाथ पुलिस ने अंग्रेजी व देशी शराब के 100 पव्वों के साथ किया दो अभियुक्तों को गिरफ्तार

 

बागेश्वर गरुड़ ।  पुलिस अधीक्षक  बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री व नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत *श्क्त्धिकारी  बागेश्वर के पर्यवेक्षण में* आज दिनांकः 25-07-2020 को *थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी थाना बैजनाथ के निर्देशन में* पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/शान्ति व्यवस्था ड्यूटी के दौरान डंगोली हैलीपैड के पास संदिग्ध व्यक्ति *दिनेश गिरी गोस्वामी पुत्र श्री प्रेम गिरी निवासी- डंगोली, थाना- बैजनाथ, जनपद- बागेश्वर उम्र- 24 वर्ष* से पूछताछ/चैकिंग किये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 48 पव्वे देशी मसालेदार शराब गुलाब बरामद की गयी। मौके से अभियुक्त को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा में मु0अ0सं0- 39/20 धारा- 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं *उ0नि0 निधि शर्मा चौंकी प्रभारी डंगोली के निर्देशन में* पुलिस टीम द्वारा चौंकी क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग/शान्ति-व्यवस्था ड्यूटी के दौरान रैतोली परकोटी मोड़ ग्वालदम रोड के पास संदिग्ध व्यक्ति *विशन सिंह पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह निवासी-ग्राम/पो0- पय्या, तहसील-गरूड़, बागेश्वर उम्र- 50 वर्ष* से पूछताछ/चैकिंग किये जाने पर उक्त व्यक्ति के कब्जे से 52 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब BEACH HOUSE XXX RUM बरामद की गयी। मौके से अभियुक्त को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना हाजा में मु0अ0सं0-38/20, धारा- 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम थाना बैजनाथ के आरक्षी पान सिंह आरक्षी विक्रम सिंह अनिल नाथ आरक्षी कैलाश गोस्वामी रहे।