January 31, 2026

बागेश्वर में फड़ व्यापारियों को दी प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी

बागेश्वर। फड़ व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की जानकारी दी गई। ईओ राजदेव जायसी ने उन्हें योजना के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत दस हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है। जिसका व्यापारी को केवल एक या दो प्रतिशत ही ब्याज देना होगा। उन्होंने योजना का लाभ उठाकर अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। नगरपालिका सभागार में फड़ व्यवसाय कल्याण समिति की बैठक किशन राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शहरी आजीविका मिशन के तहत रोजगार के लिए मिलने वाले लोन को लेकर चर्चा की गई। सदस्यों ने एक जैसा फड़ व्यापार करने वालों का समूह बनाने और पंजीकरण के लिए हर साल 50 रुपये नवीनीकरण शुल्क निर्धारण करने को लेकर विचार किया। उन्होंने नगर क्षेत्र में खाली पड़े रेड़ी व खोखों का प्रयोग करने की बात कही। ईओ जायसी ने उन्हें ऋण योजना की जानकारी दी। बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में सात प्रतिशत केंद्र और दो प्रतिशत राय सरकार की ओर से ब्याज सब्सिडी दी जाती है। उन्होंने फड़ व्यापारियों को स्वछता मिशन के बारे में जानकार दी। अपने कार्यस्थल को स्वछ व सुंदर बनाए रखने को कहा। प्लास्टिक, पॅालीथिन का प्रयोग और कूड़ा जलाने पर लगे प्रतिबंध के बारे में भी बताया। इस मौके पर भीम कुमार, नंदन परिहार, राजेंद्र गिरी, कमला देवी सहित अन्य फड़ व्यापारी मौजूद रहे।