कोरोना से दहशत में द्वारिकाधीश: कौसानी में इस वर्ष नही लगेगा कृष्ण जन्माष्टमी मेला, 1952 में हुई थी शुरुआत
बागेश्वर। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल कौसानी में इस साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम को कोरोना संक्रमण के चलते रद कर दिया गया है। यह निर्णय व्यापार मंडल की रविवार को हुई बैठक में लिया गया। कौसानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के आयोजन की शुरुआत साल 1952 में शुरू हुई थी। हर साल दो दिन तक चलने वाले महोत्सव का आयोजन द्वारिकाधीश मंदिर और लक्ष्मी आश्रम में किया जाता है। द्वारिकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालु लक्ष्मी आश्रम में होने वाली भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं के मंचन का आनंद लेते हैं। समापन दिवस पर नगर में भव्य झांकी निकाली जाती है। इस बार कोरोना के चलते लोग महोत्सव का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। यह निर्णय व्यापार मंडल ने रविवार को बैठक कर लिया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह दोसाद, शेखर पांडेय, रेबाधर वैष्णव, राजेंद्र रावत, पूरन सिंह, रमेश मेहरा आदि मौजूद रहे।
