January 31, 2026

अतिवृष्टि से मकान ध्वस्त, मां व पुत्र मलबे में दफन

पिथौरागढ़। बंगापानी तहसील के धामी गांव में सोमवार तड़के आसमान से बरसी आफत में एक और मकान मलबे की चपेट में आ गया।जिससे मकान में रह रही मां व पुत्र लापता हो गए। रेस्क्यू टीम ने बाद में मलबे में दबे पुत्र का शव किसी तरह निकाला। इसी क्षेत्र के गूटी में बाथरूम के आपदा की चपेट में आ जाने से एक महिला की मौत हो गई। धामी गांव हादसे में 40से अधिक मवेशी भी मलबे में जमींदोज हो गए हैं, 8 मकानों में आपदा का खतरा मडरा रहा है। सोमवार तड़के भारी बारिश से धामी गांव के यौला तोक में आसमान से बादल आफत बनकर बरसे। जिससे मकान में रह रह विश्ना देवी 55पत्नी हयात सिंह व उनके पुत्र जवाहर सिंह 30मलबे में दब गए।मकान के गोठ में बंधे 40 से अधिक मवेशी भी जमींदोज हो गए। इसी क्षेत्र के गूटी में सुबह 6 बजे अतिवृष्टि में बाथरूम के ढह जाने से जंयती देवी 37 पत्नी भूपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।इस क्षेत्र में लगातार आफत की बारिश के बाद लोग डरे हुए हैं।यौला तोक में आपदा के बाद नीचे बसे धामी गांव में आठ मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं।