बागेश्वर पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा हुए मीडिया से रूबरू, कानून व्यवस्था व नशा नियंत्रण पर रहेगी कड़ी नजर
बागेश्वर । आज श्री मणिकांत मिश्रा(आई0पी0एस0), पुलिस अधीक्षक बागेश्वर ने जनपद के समस्त प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बन्धुओं के साथ भेंट वार्ता की गई। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जनपद में अपराधों की रोकथाम हेतु इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित संज्ञान लेकर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी तथा अपराधों/लोगों की शिकायतों का समय पर निस्तारण किया जाएगा, जनपद में यातायात व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती व प्लान तैयार कर यातायात व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी। वहीं अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी व युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए इसमें लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी तथा बढ़ते हुए साईबर क्राइम, आॅनलाइन ठगी के मामलों में कार्य योजना तैयार कर अपराध की रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाए जाने आदि के सम्बंध में बताया गया। वहीं उपस्थित पत्रकार बन्धुओं द्वारा भी अपने-अपने सुझावों से अवगत कराया गया।