November 22, 2024

आक्रोशित एनएसयूआइ ने की निकिता के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग, पुतला फूूंका

बागेश्वर। फरीदबाद की निकिता की हत्या से आक्रोशित एनएसयूआइ ने गुरुवार को अपराधियों का पुतला फूंका और हरियाणा सरकार से हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की। एनएसयूआइ के बैनर तले छात्र पीजी कालेज के मुय द्वार पर एकत्र हुए। उन्होंने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और निकिता के हत्यारों का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की बात करती है। लेकिन फरीदाबाद में दरिदों ने निकिता की गोली मार हत्या की है। इसे साफ सिद्ध होता है कि सरकार के दावों की पोल खुली है, जिसमें सरकार कानून-व्यवस्था की दुहाई देती नजर आती है। उन्होंने आरोपितों को फांसी देने की मांग की है। कहा कि आखिर कब तक बेटियों के साथ ऐसा होता रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकारों को कड़ा कानून पास करना चाहिए, ताकि ऐसी घिनौनी हरकत करने की कोई हिमत न दिखा सके। इस मौके पर गणेश कुमार, रुद्रा पांडे, देवेंद्र मेहरा, संजय जोशी, दिव्यांशु, कमलेश गढिय़ा, रवि कोश्यारी, अतुल, हिमांशु आदि मौजूद थे।

You may have missed