स्वास्थ्य परीक्षण को स्वयं आगे आये जनता, सीएमओ ने की अपील
बागेश्वर । जनपद में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के मध्यनजर इसके प्रभावी निरंतर एवं रोकथाम के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशों के अनुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0डी0जोशी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जनपद में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहें है तथा एक सप्ताह के भीतर कोरोना से जनपद में 04 लोगो की मृत्यु हुर्इ है। उन्होने कहा कि इन चारों व्यक्तियों को चिकित्सालय में गंभीर स्थिति में लाया गया हैं, जिन्हें तत्काल आर्इ0सी0यू0 में भर्ती करना पडा जिनका ऑक्सीजन लेवल कम था, जिस कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की हैं कि कोरोना संक्रमण के मामले में किसी भी प्रकार से ढिलार्इ एवं लापरवाही न बरती जाय, तथा जब तक इसकी दवा एवं वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो जाती हैं तब तक सभी को सावधान एवं सर्तक रहने की जरूरत है। इसके लिए उन्होने सभी से अपेक्षा की हैं कि किसी भी व्यक्ति में किसी प्रकार के कोरोना संक्रमण के लक्षण पाये जाते हैं तो वे अपना तत्काल स्वास्थ परीक्षण करायें तथा कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने में अपना पूर्ण सहयोग दे। उन्होने कहा कि वर्तमान समय में शादी विवाह समारोह व अन्य कार्यक्रमों में लोगो द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं तथा सोशल डिस्टेसिंग एवं मॉस्क का ठीक ढंग से उपयोग नहीं किया जा रहा हैं इसके लिए उन्होने सोशल डिस्टेसिंग एवं मॉस्क का उपयोग करने तथा बार-बार हाथ अनिवार्य रूप से धोने की भी अपेक्षा की हैं। उन्होने कहा कि कुछ लोगो में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने के बाद भी वे अपना परीक्षण नहीं करा रहें हैं जिससे वह अपने साथ-साथ अपने सपंर्क में आये लोगो के लिए खतरा पैदा कर रहें है, इसके लिए उन्होने ऐसे लोगो से स्वंय आगे आकर अपना स्वास्थ परीक्षण कराने की अपील की, ताकि आस-पास रह रहें बच्चों, बुजुर्गो एवं बीमार व्यक्तियों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। उन्होने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है।