जल जीवन मिशन : पेयजल पाइपों की कालाबाजारी पर अंकुश लगे
अल्मोड़ा। पेयजल पाइपों की कालाबाजारी एवं डीलरों द्वारा हो रहे अवैध भण्डारण को रोकने की मांग को कांग्रेजनों में आक्रोश है। सोमवार को कार्यकर्ताओं ने यहां जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में पेयजल पाइपों की कालाबाजारी को रोकने और उचित कार्रवाई की मांग को लेकर डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड राय के सभी जनपदों को इसका लाभ प्राप्त हो सके। इस संबंध में उत्तराखंड पेयजल निगम और जल संस्थान से निर्माण कार्यों के लिए निविदा आमंत्रित किये जा रहे हैं। नवंबर तक पाइप कपनियों, डीलरों एवं सप्लायर्स के रेट ठीक ठाक स्थिति में चल रहे थे। जैसे ही राय स्तर पर अधिकतर योजनाओं में कार्य शुरू हुआ तब से सप्लायर्स के रेट दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। साथ ही बाजार में माल की कमी भी होती जा रही है। औने पौने दामों में पाइपों की खरीद एवं बुकिंग हो रही है। जबकि आंगणन में रेट पूर्व वित्त वर्ष के हैं। और 20 mm के पाईप तो आजकल लगभग एक लंंबे समय से गायब ही हो चुके है। कार्यकर्ताओं ने जमाखोरी एवं कालाबाजारी को जांच टीम का गठन करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, सचिव दीपांशु पांडे, राबिन मनोज भंडारी, महेश चंद्र, कुलदीप मेर, अरविंद रौतेला, रमेश नेगी, फाकिर खान, दीपक नगरकोटी, प्रकाश भारती समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।