मासूम बचों की पढ़ाई का खर्च उठाएंगे ऐठानी
बागेश्वर। कपकोट के जगथाना गांव में गत सप्ताह मिट्टी खोदते हुए पति-पत्नी की मौत के बाद उनके दो मासूम बचों के सिर से मां बाप का साया उठ गया था। जिसके बाद उनके समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया है। इधर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण व पूर्व जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने गांव में उनसे मुलाकात की। हरीश ऐठानी ने कहा है कि वे बचों की पढ़ाई व लालन पालन में हर संभव मदद करेंगे। जगथाना के घौरागाड़ तोक निवासी देवेंद्र सिंह व उनकी पत्नी गीता देवी की मिट्टी का टीला खोदते वक्त उसमें दबकर मौत हो गई थी। उनके दो साल व आठ साल के दो बचे थे। घटना के बाद दोनों मासूमों की जिमेदारी उनकी दादी व चाचा-ताउ पर आई है। इधर पूर्व जिपं अध्यक्ष व पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने ने गांव जाकर परिवार से मुलाकात की। हरीश ऐठानी ने बताया कि उनके द्वारा राष्टीय बालिका दिवस पर दोनों बचों के लालन पालन व पढ़ाई में हरसंभव मदद का निर्णय लिया है। उनके इस निर्णय पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि दुनिया में अभी भी मानवता जीवित है।