मतदाता दिवस पर बोले डीएम, मतदान से ही होगा लोकतंत्र मजबूत
बागेश्वर । 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वाधान में तहसील परिसर, बागेश्वर में मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाने के साथ ही नये युवा मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराये गयें। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्र्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी को राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस की बधार्इ देते हुए कहा कि जो शपथ आज मतदाता दिवस के अवसर पर सभी ने ली है उसको आत्मसात करने की आवश्यकता है तथा लोकतन्त्र को मजबूत करने के लिए सभी को अपना मताधिकारी का प्रयोग करना आवश्यक है। उन्होंने नये युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में शामिल होने के लिए उन्हें बधार्इ देते हुए कहा कि नये युवा मतदाता लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें तथा अपने आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है और अभी तक अपना फोटो पहचान पत्र नहीं बनाया है वह अपना फोटो पहचान पत्र अवश्य रूप से बनवा ले। उन्होंने शपथ दिलार्इ है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परमपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरीमा को अक्षुण रखते हुए, निभ्र्ाीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वीप टीम से अपेक्षा की है कि वे जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों में भी इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करायें ताकि कोर्इ भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से न छूट पायें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र के लिए यह जरूरी हैं कि सभी को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराना हैं इसमें कोर्इ संशोधन कराना है तो उसे अवश्यक कर लें। उन्होंने सभी तहसीलों एवं निर्वाचन से जुडें अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की हैं कि स्वच्छ एवं शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार करने में सभी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। इस दौरान जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित लोगो को मतदान की शपथ दिलार्इ। सभी ने श्पथ लेते हुए कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हुए हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखगें। स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्य रखते हुए निभ्र्ाीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकारी को प्रयोग करेंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत ने नये मतदाताओं को अपने फोटो पहचान पत्र बनाने पर बधार्इ देते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए भविष्य में होने वाले चुनाव में अपना मताधिकारी का प्रयोग अवश्यक करें, ताकि एक स्वच्छ एवं मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जा सकें। और कहा कि संविधान में हमें यह अधिकार प्राप्त है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग निष्पक्ष एवं स्वच्छ मन से करें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जो हम लोंगो ने शपथ ली हैं कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी को अपना मतदान का प्रयोग बिना भेदभाव व प्रलोबन से निभ्र्ाीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्यक करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली में जिन मतदाताओ के नाम दर्ज नही हो पाये हैं ऐसे मतदाताओं के नाम अवश्य रूप में दर्ज कराये जाय। उन्होंने 18 की आयु पूर्ण करने वाले नये मतदाताओ को शुभकामना एवं बधार्इ दी तथा आने वाले चुनाव में अपने मताधिकारी का प्रयोग अवश्यक करें। और कहा कि विगत चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करने में बढ-चढ कर प्रतिभाग किया जिसके लिए वे सभी बधार्इ के पात्र हैं।इस अवसर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 18 से 19 वर्ष के नये मतदाताओ को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध कराया गया जिसमें विनीता पांडे, कोमल रावल, बाबी, महेन्द्र सिंह रावल, विमल पालनी तथा हिमांश पालनी आदि शामिल हैं। इसके साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बीएलओ श्रीमती मुन्नी पांडे तथा सुपारवार्इजर दयाकृष्ण पंत को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विगत निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए 05 दिव्यांगजन मोहनी कोरंगा, प्रियंका नेगी, अरविंद सिंह, नन्दन सिंह तथा यशोद राम को शॉल उढ़ाकर सम्मानित करने के साथ ही मतदाता जागरूकता हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले र्इएलसी डॉ0के0एन0काण्डपाल, चन्दन रावल तथा सालनी पाठक तथा उत्कृष्ठ संस्था के रूप में कार्य करने वाले रेडक्रास सोसार्इटी से संजय शाह जगाती, राष्ट्रीय सेवा योजना से राजीव निगम तथा एनसीसी से मोहन सिंह धामी तथा मंजु हुलोरिया आदि को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर हरीश दफौटी व उनकी टीम द्वारा मतदाता जागरूकता गीत तथा विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गयें। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा र्इ-एपिक डिजिटल वोटर आर्इडी पोर्टल तथा हम हैं सशक्त, सुरक्षित, सतर्क, जागरूक मतदाता थीम पर पोस्टर का विमोचन किया गया।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग एवं निर्वाचन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में सार्इकिल रैली का अयोजन प्रात: 08.00 बजे तहसील परिसर से अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा की अगवायी में किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, अध्यक्ष बार एसोसिएसन गोविन्द सिंह भण्डारी, जिला आइकॉन/वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, वार्इस चेयरमेन रैडक्रास बागेश्वर संजय शाह जगाती, इन्द्र सिंह परिहार, दलीप खेतवाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, तहसीलदार नवाजिश खलीक, दीप चन्द्र जोशी, स्वीप प्रभारी कैलाश प्रकाश चन्दोला, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.सी. आर्या आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया।