बागेश्वर में ठेकेदारों ने की अतिरिक्त समय व सरकारी पाईप मूल्यवृद्धि देने की मांग, सरकार नही रोक पा रही पाईपों की कालाबाजारी
बागेश्वर। जल निगम और जल संस्थान ठेकेदार एसोसिएशन ने जल जीवन मिशन के तहत कार्य कर रहे ठेकेदारों को अतिरिक्त समय देने की मांग की है। कहा कि गांवों में विवाद और पाइपों की कमी को देखते हुए समय पर कार्य नहीं हो रहे हैं। उन्होंने विभाग से पाइपों की कीमत बढऩे के कारण विभागीय बिल में भी कीमत बढ़ाने की मांग की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन कठायत ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों में ठेकेदारों को निश्चित समय दिया गया है परंतु जब ठेकेदार गांवों में जा रहे हैं तो गांव में कई विवाद सामने आ रहे हैं जिससे कार्य में विलंब हो रहा है तथा ठेकेदारों को नुकसान हो रहा है कई गांवों में ठेकेदारों के पाइप अराजक तत्वों द्वारा चुरा लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पाइपों की मांग बढऩे पर कंपनियों ने पाइपों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि की है और सरकार पाइपों की कालाबाजारी रोकने में असहाय साबित हुई हैं ।ठेकेदारों को मजबूरी में आंगणन से अधिक कीमत में पाइप खरीदने पड़ रहे हैं जिससे ठेकेदारों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने जिलाधिकारी, जल निगम व जल संस्थान के अधिशासी अभियंता व अन्य अधिकारियों से मांग की है कि वह पाइपों की कीमत में बेतहाशा वृद्धि देखते हुए सरकारी कीमत भी बढ़ाएं तथा ठेकेदारों को समय वृद्धि प्रदान करें।