November 22, 2024

प्रेस दिवसविशेष : मीडिया कर्मियों की समस्याओं का सरकार ले संज्ञान

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज तहसील सभागर में भारतीय प्रेस परिषद द्वारा निर्धारित मीडिया के सामने डिजिटल युग में पत्रकारिता आचारनीति और चुनौतियां विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त विचार गोष्ठी में प्रिंट एवं इलैक्ट्रॉंनिक मीडिया से जुडे विभिन्न मीडियाकर्मियों ने उपरोक्त विषय पर सविस्तार अपने-अपने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी में मुख्य रूप से मीडियाकर्मियों की सुरक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता आदि मुद्दों पर चर्चा हुर्इ। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की सम-विषम परिस्थितियों और चुनौतियों पर भी उपस्थित मीडियाकर्मियों द्वारा विचार व्यक्त किये गये। तथा मीडियाकर्मियों ने गोष्ठी में मांग रखते हुए कहा कि प्रेस दिवस जैसे मौकों पर मीडियाकर्मियों द्वारा रखे जाने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं को सूचीबद्ध कर शासन को प्रेषित किया जाना चाहिए और साथ ही शासन को भी सम्बन्धित समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उनके निराकरण हेतु ठोस एवं प्रभावी प्रयास अमल में लाये जाने चाहिए। गोष्ठी के दौरान स्थानीय स्तर पर मीडियाकर्मियों के सामने आने वाली विभिन्न प्रकार की चुनौतियों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गर्इं और साथ ही इन चुनौतियों से निपटने हेतु मीडियाकर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। जनहित एवं विकास के मुद्दों पर मीडिया एवं प्रशासन की आपसी सामंजस्यता को लेकर भी वृहद चर्चा की गयी।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी जिला सूचना अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि 16 नवम्बर को भारत में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद ने वर्ष 1966 में कार्य करना शुरू किया था, इसलिए यह दिन प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारिता में आचारनीति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भारतीय प्रेस परिषद के स्वर्ण जयन्ती वर्ष के समापन के अवसर पर आज उक्त प्रेस दिवस निर्धारित विषय पर आयोजित हो रहा है। प्रेस दिवस पर सन्तोष फुलारा, जगदीश उपाध्याय, दीपक पाठक, अशोक लोहनी, महीप पाण्डें, योगेश नगरकोटी, उमेश सिंह मेहता, हिमांशु गढिया, अखिल जोशी, हरीश नगरकोटी, दीपक जोशी, संजय शाह जगाती, पूरन तिवारी, हिमांशु जोशी, आदि उपस्थित थें।