November 22, 2024

महिलाओं/ किशोरियों को आत्मरक्षा के लिए दिया जाए प्रशिक्षण :डीएम

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जनपद स्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुर्इ। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने केन्द्रपोषित निर्भया फण्ड योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। जिलाधिकारी ने समिति के सभी सदस्यों को कहा कि महिलाओं एवं किशोरियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए, योजना का संचालन पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जनपद के तीनों ब्लॉकों में व ग्राम पंचायतों में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विभागों के द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से किशोरियों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा सुरक्षा सम्बन्धी एवं कानून के मुद्दों पर ग्राम पंचायतों में आगनबाड़ी, आशाकार्यकत्री एवं महिला मंगल दलों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस विभाग के द्वारा महिलाओं को कानून सम्बन्धी जानकारियां तथा योग कराटे के माध्यम से किशोरियों को आत्मरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण देकर उन्हें सशक्त बनाने को कहा तथा विद्यालयों में भी छात्राओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी को पर्चे, पम्पलेट, बुकलेट आदि छपवाकर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एसएसएस पॉगती, पुलिस उपाधीक्षक महेश जोशी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 जेसी मण्डल, जिला समाज कल्याण अधिकारी एनएस गस्याल, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र विष्ट सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।