January 29, 2026

राजनीतिक काम छोड़कर जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा करें मदद , राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की अपील

नईदिल्ली,।   कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे सारे राजनीतिक काम छोड़कर जरूरतमंदों की ज्यादा से ज्यादा मदद करें. उन्होंने कहा कि देश का ‘सिस्टमÓ फेल है इसलिए जनहित की बात करना ज़रूरी है. राहुल आगे कहते हैं इस संकट में देश को जि़म्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है. अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें. कांग्रेस परिवार का यही धर्म है.
मालूम हो कि देश कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राहुल गांधी ने 18 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को रद्द कर दिया, जिस वक्त उन्होंने रैलियां रद्द की उस वक्त राज्य में तीन चरणों का मतदान लंबित था. उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा था कि कोविड की स्थिति को देखते हुए, मैं पश्चिम बंगाल में अपनी सभी सार्वजनिक रैलियों को निलंबित कर रहा हूँ. मैं सभी राजनीतिक नेताओं को मौजूदा परिस्थितियों में बड़ी सार्वजनिक रैलियों के आयोजन के परिणामों के बारे में गहराई से सोचने की सलाह दूंगा.
राहुल इससे पहले भी कई बार मोदी सरकार पर देश की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए सवाल उठा चुके हैं. हाल ही में उन्होंने कई शहरों में ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी से मरीजों की हो रही मौत की खबरों के बीच मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने आरोप लगाया कि इस स्थिति के लिए सरकार जिम्मेदार है. उन्होंने ट्वीट किया, ”कोरोना वायरस के कारण ऑक्सीजन का स्तर गिर सकता है, लेकिन ऑक्सीजन की कमी और आईसीयू बेड की कमी के कारण बहुत सारी मौतें हो रही हैं.

You may have missed