December 22, 2024

कोरोना की दूसरी लहर के लिए ‘अधिकारियों पर दर्ज हो हत्या का मुकदमा मद्रास हाईकोर्ट की चुनाव आयोग को फटकार

चेन्नई, । कोरोना काल में बढ़ रहे मामलों पर मद्रास हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि यह जानते हुए भी कि कोरोना संक्रमण अभी है बावजूद चुनावी रैलियों पर रोक नहीं लगाई। इसके लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों पर हत्या का मामला चलाया जाना चाहिए। साथ ही आयोग से कहा कि 2 मई की तैयारियां पहले से बता दें वरना मतगणना रोक दी जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश संजीब बनर्जी ने चुनाव आयोग से कहा, आपकी संस्था कोरोना की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार है। मद्रास हाईकोर्ट ने चेतावनी दी है कि अगर 2 मई को आयोग ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने के लिए उचित योजना नहीं बनाई तो मतगणना पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी जाएगी। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने ईसी से कहा, लोगों का स्वास्थ्य सबसे अहम है और यह चिंताजनक है कि संवैधानिक अधिकारियों को ऐसी बातें याद दिलानी पड़ती है। जब कोई शख्स जीवित रहेगा तभी वह अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का लाभ उठा सकेगा।
उन्होंने कहा कि, स्थिति अब अस्तित्व और सुरक्षा की है। इसके बाद सब कुछ आता है। अदालत में जब चुनाव आयोग ने जवाब दिया कि उनकी ओर से कोविड गाइडलाइन्स का पालन किया गया, वोटिंग डे पर नियमों का पालन किया गया था। इसपर अदालत नाराज हुई और पूछा कि जब प्रचार हो रहा था, तब क्या चुनाव आयोग दूसरे प्लेनेट पर था। सुनवाई के दौरान राज्य के स्वास्थ्य सचिव के परामर्श के बाद, हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया कि मतगणना के दिन कोरोना प्रोटोकॉल लागू करने की योजना को 30 अप्रैल के दिन अदालत के समक्ष पेश किया जाए।