December 22, 2024

बागेश्वर कार दुर्घटना में खाद्य आपूर्ति विभाग के 1कर्मचारी की मौके पर मौत व दूसरा रेफर

बागेश्वर  । तहसीलदार बागेश्वर द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम मालता में कार एक्सीडेंट जिसमें 02 लोग सवार थे दोनो खाद्य पूर्ति विभाग में थे,जिस में से एक प्रकाश रावत व दूसरे श्री ब्रज मोहन जो नैनीताल के है । श्री प्रकाश रावत की मौके में ही मृत्यु हो गईl घायल को 108 से जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा गया है।

विस्तृत व्योरे की प्रतीक्षा हैं।