December 22, 2024

बागेश्वर में आज आये 79 नए केस 4 डिस्चार्ज व 1 मरीज की हुई मौत

बागेश्वर  ।  मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 बी0डी0जोशी द्वारा अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 588 सैंपल भेजे गयें हैं। अब तक 69647
सैंपल भेजे जा चुकें हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 1957 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 1479 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त उन्हें कोविंड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। शेष 458 संक्रमित मरीजो में से 67 का उपचार कोविड अस्पताल में किया जा रहा हैं, शेष 391 घर में आईसोलशन में हैं तथा 20 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 79 केस आए हैं। तथा 04 मरीज आज डिस्चार्ज किये गये एवं 01 मरीज की मृत्यु हुई है।