IPL MIX: एडम जम्पा और केन रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया वापसी के लिए किया उड़ान का प्रबंध
मुंबई, । ऑस्ट्रेलियाई एडम जम्पा और केन रिचर्डसन आईपीएल से बाहर निकलने के बाद भारत छोडऩे में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स संघ (एसीए) के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्पा और रिचर्डसन गुरुवार रात को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और यहां दो हफ्ते तक एक होटल चरंटीन में रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा 15 मई तक भारत से सामान्य उड़ान सेवा रद्द करने के चलते दोनों खिलाडिय़ों के भारत में ही फंसे रहने को लेकर एसीए काफी चिंतित था।
एसीए ने बुधवार को कहा था, हम आईपीएल खत्म होने के बाद भारत से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को वापस लाने को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलियाई सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं। वहीं एसीए के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा था, एक बात जो मैं आपको बता सकता हूं वह यह है कि हमारे खिलाड़ी विशेष सहायता की तलाश में कोई उम्मीद लगा कर नहीं बैठे हैं। हमारे खिलाडिय़ों से किसी मुफ्त यात्रा या अन्य कोई अपेक्षा नहीं है। वे जिस चीज की तलाश कर रहे हैं वह सही जानकारी है, ताकि वे उसी के अनुसार योजना बना सकें।
उल्लेखनीय है कि जम्पा और रिचर्डसन ऑस्ट्रेलिया के जून के अंत में वेस्टइंडीज दौरे में शामिल हो सकते हैं, जहां टीम तीन वनडे और तीन टी-20 खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख कोच जस्टिन लैंगर ने फॉक्स क्रिकेट के रोड टू द एशेज कार्यक्रम के दौरान कहा, हम लगभग रोज इसकी निगरानी कर रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं है। अब जो स्थिति है उस हिसाब से खिलाड़ी वेस्ट इंडीज दौरे पर रवाना होने से 26 दिन पहले वापस आएंगे, इसलिए हम इसे करीब से देख रहे हैं।
००
पृथ्वी की आतिशी पारी से दिल्ली ने कोलकाता को 7 विकेट से पीटा
अहमदाबाद, । युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की 82 रन की जबरदस्त पारी और उनकी शिखर धवन 46 के साथ 132 रन की ओपनिंग साझेदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को गुरूवार को यहाँ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले में सात विकेट से पीट दिया।
कोलकाता ने कैरेबियाई आलराउंडर आंद्रे रसेल की नाबाद 45 रन की आतिशी पारी की बदौलत 20 ओवर में छह विकेट पर 154 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया लेकिन दिल्ली ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 156 रन बनाते हुए आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। दिल्ली की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है जबकि कोलकाता को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
प्लेयर ऑफ द मैच बने पृथ्वी ने पारी के पहले ओवर में शिवम मावी की गेंदों पर लगातार छह चौके जड़े। पृथ्वी ने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जो इस सत्र का सबसे तेज अर्धशतक बन गया। पृथ्वी ने 41 गेंदों पर 82 रन की तूफानी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए।
पृथ्वी के आतिशी प्रहारों ने दिल्ली का काम काफी आसान बना दिया। दूसरे छोर पर उनके जोड़ीदार शिखर धवन ने 47 गेंदों पर 46 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। शिखर को तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने पगबाधा आउट किया। कमिंस ने अपने अगले ओवर में पृथ्वी को नीतीश राणा के हाथों कैच कराया। उन्होंने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को शिवम मावी के हाथों कैच करा दिया। पंत ने आठ गेंदों पर 16 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। मार्कस स्टॉयनिस ने तीन गेंदों पर नाबाद छह रन बनाकर दिल्ली को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।
दिल्ली इस जीत के बाद तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। कोलकाता अपनी पांचवीं हार के बाद तालिका में पांचवें स्थान पर है। कोलकाता की तरफ से कमिंस ने 24 रन पर तीन विकेट निकाले।
इससे पहले दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। आज 33 साल के हुए रसेल ने 27 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 45 रन बनाये। बर्थडे ब्वाय की इस शानदार पारी से कोलकाता ने अपने स्कोर को काफी हद तक सुधार लिया वरना एक समय उसके छह विकेट 109 रन पर गिर चुके थे।
नीतीश राणा 15 रन बनाकर लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप हो गए। राणा ने 12 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया। शुभमन गिल फिर राहुल त्रिपाठी के साथ स्कोर को 69 रन तक ले गए। मार्कस स्टॉयनिस ने त्रिपाठी को ललित यादव के हाथों कैच कराया। त्रिपाठी ने 17 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 19 रन बनाये। कप्तान इयोन मॉर्गन का खाता नहीं खुला और ललित यादव की दूसरी गेंद पर स्टीवन स्मिथ को कैच थमा बैठे। सुनील नारायण को ललित यादव ने पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया।
गिल को आवेश खान ने अपना शिकार बनाया। गिल ने 38 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 43 रन बनाये। दिनेश कार्तिक 14 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर पगबाधा हुए। रसेल ने फिर पैट कमिंस के साथ टीम को 154 तक पहुंचाया। कमिंस ने 13 गेंदों में एक चौके के सहारे 11 रन बनाये। रसेल ने आवेश खान की पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा।
००
दिल्मशन ऑक्सीजन के लिए तेंदुलकर ने 1 करोड़ दान किए
नईदिल्ली, । महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कोविड-19 रोगियों के लिए भारत में अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने में मदद करने के उद्देश्य से चिकित्सा धन जुटाने वाली वेबसाइट केटो पर एक करोड़ रुपये का योगदान दिया है। तेंदुलकर ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी एक बयान में कहा, कोविड की दूसरी लहर ने हमारी स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को भारी दबाव में डाल दिया है। बड़ी संख्या में गंभीर कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन उपलब्ध कराना समय की जरूरत है।
सचिन ने आगे कहा, यह देखकर खुशी हो रही है कि लोग इस अवसर पर कैसे बढ़ रहे हैं। 250 से अधिक युवा उद्यमियों के एक समूह ने देश भर में अस्पतालों में ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर आयात करने और उन्हें दान करने के लिए धन जुटाने के लिए मिशन ऑक्सीजन लॉन्च किया है। मैंने योगदान करने में मदद की है। और उम्मीद करते हैं कि उनका प्रयास जल्द ही पूरे भारत के कई और अस्पतालों तक पहुंच जाएगा। आज, हमें उन सभी के पीछे एक साथ खड़ा होना होगा जो इस महामारी से लडऩे के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
वेबसाइट पर पहल के पेज पर दानदाताओं की सूची में तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर दिखाई देता है। यह बताता है कि इसने शुक्रवार तक 35 करोड़ रुपये के लक्ष्य के साथ 17 करोड़ रुपये से अधिक जुटा लिए हैं।
इसने गुरुवार को कहा कि उसने पहले ही 3,900 कंसंट्रेटर्स के लिए ऑर्डर कर दिया है।
००
अंकतालिका में बड़ा फेरबदल, दूसरे स्थान पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
अहमदाबाद, । कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स टीम आईपीएल-14 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। दिल्ली, टेबल टॉपर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 10-10 अंक हैं लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण चेन्नई पहले, दिल्ली दूसरे और बेंगलोर तीसरे स्थान पर है।
इस बीच, सीजन की तीसरी जीत ने मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस को चौथे स्थान पर काबिज रखा है। मुम्बई के छह अंक हैं।
मुम्बई ने राजस्तान रॉयल्स को हराते हुए इस सीजन की अपनी तीसरी जीत हासिल की। राजस्थान सातवें स्थान पर है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अंतिम स्थान पर है।
००
कल पंजाब किंग्स की टक्कर आरसीबी से
नईदिल्ली, । आईपीएल 2021 के 26 वें मैच के तहत पंजाब किंग्स का सामना आरसीबी से होगा । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मौजूदा सीजन के तहत जबरदस्त फॉर्म में है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने केवल एक मैच के तहत शिकस्त झेली है जबकि पांच मैचों में जीत मिली है। दूसरी ओर पंजाब किंग्स टीम की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।
पंजाब की टीम छह मैचों से केवल दो मुकाबले ही जीत सकी है। आरसीबी की टीम के तीनों विभाग मजबूत नजर आते हैं और इसका सबूत पिछले मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में मिला जहां बैंगलोर ने एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की । ऐसे में पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी की टीम शायद ही कोई बदलाव करना चाहे।
आरसीबी के लिए ओपनिंग विभाग की जिम्मेदारी विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल निभा रहे हैं। वहीं मध्यक्रम का भार रजत पाटीदार ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स के कंधों पर ही है । वहीं स्पिनर के रूप में टीम के पास वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल फिट हैं और तेज गेंदबाजी के लिए काइल जैमीसन, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज की जगह पक्की है।
दूसरी ओर पंजाब किंग्स की बात की जाए तो ओपनिंग विभाग की जिम्मेदारी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल के कंधों पर है। वहीं तीन नंबर पर क्रिस गेल अच्छा विकल्प हैं जबकि मध्यक्रम में दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन और शाहरुख खान हैं। पंजाब की गेंदबाजी का भार रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के कंधों पर रहने वाला है।दोनों टीमों के पास मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं लेकिन उनका लय में रहना जरूरी हो जाता है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमीसन, डेनियल सेम्स, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
पंजाब किंग्स-केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हूडा, निकोलस पूरण, मोइसेस हेनरिक्स/फेबियन एलेन, शाहरुख खान, क्रिस जॉर्डन/झाय रिचर्डसन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
००
शिखर धवन ने फिर से ऑरेंज कैप पर किया कब्जा
अहमदाबाद, । आईपीएल 2021 में बीते दिन केकेआर के खिलाफ शिखर धवन ने 46 रनों की पारी खेलकर एक बार फिर ऑरेंज कैप पर कब्जा कर लिया । शिखर धवन से फाफ डुप्लेसिस ने बीते दिनों के ही मैचों के बाद ही ऑरेंज कैप छीनी थी ।पर अब शिखर धवन एक बार फिर से ऑरेंज कैप के होल्डर बन गए हैं।
बता दें कि मौजूदा सीजन के तहत शिखर धवन ने 7 मैचों में 44.42 की औसत और 131.77 की स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा 311 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर पर फाफ डुप्लेसिस हैं जिन्होंने 6 मैचों में 67.50 की औसत और 140.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 270 रन बनाए हैं।
इसके बाद तीसेर नंबर पर पृथ्वी शॉ हैं जिन्होंने 7 मैचों में 38.42 की औसत और 165.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 269 रन बनाए हैं। इस सूची केतहत चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं जिनके बल्ले 6 मैचों में 48.00 की औसत और 129.03 की स्ट्राइक रेट के साथ 240 रन निकले हैं। वहीं संजू सैमसन पांचवें नंबर पर हैं जिन्होंने 6 मैचों में 45.80 की औसत और 145.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 229 रन बनाए हैं।
वहीं पर्पल कैप की बात की जाए तो इस पर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कब्जा किया हुआ है।उन्होंने 6 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरा नंबर आवेश खान का है जिन्होंने 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं।वहीं राहुल चहर ने 6 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद क्रिस मोरिस चौथे नंबर पर हैं जिन्होंने 6 मैचों में 11 विकेट लिए । वहीं राशिद खान ने 6 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।
००
दिल्ली के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद कप्तान इयोन मॉर्गनका फूटा गुस्सा
अहमदाबाद, । आईपीएल 2021 में 25 वें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर को 7 विकेट से करारी का हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में केकेआर ने पहले खेलते 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए। वहीं इसके जवाब दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ के अर्धशतक और शिखर धवन की पारी के दम पर 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बनाकर जीत अपने नाम की।
केकेआर की इस सीजन के तहत यह पांचवीं हार रही जिससे कप्तान इयोन मॉर्गन भी निराश नजर आए। मुकाबले के बाद बात करते हुए कप्तान इयोन मॉर्गन ने कहा , मैं बहुत निराश हूं। हमने बल्लेबाजी में बहुत धीमी शुरुआत की । मध्यक्रम में हमने बहुत जल्दी अपने विकेट गंवाए। रसेल एक छोर पर डटे रहे जिसके कारण हम 150 के पार पहुंचने में सफल रहे हैं।
इन सब के बाद हमने गेंदबाजी में भी निराशाजनक शुरुआत की। केकेआर के लिए बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया।साथ ही उन्होंने कहा कि , दिल्ली कैपिटल्स के लिए पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया। हम उसके खिलाफ कुछ खास नहीं कर सके। इसके अलावा यह भी देखा की बल्लेबाजी के लिए यह पिच कितना बेहतरीन था ।हम खेल के सभी विभाग में दिल्ली के कमतर साबित हुए।
बता दें कि केकेआर ने मौजूदा सीजन के तहत जिस तरह का प्रदर्शन करके दिखाया है उसके बाद टीम पर संकट के बादल मंडराए हुए हैं।आने वाले मैचों के तहत कोलकाता नाइट राइडर्स को हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।केकेआर को मिली हार के बाद कप्तान इयोन मॉर्गन को भी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है।
००
पृथ्वी शॉ के बल्ले से आया तूफान, तोड़ा डाला वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड
अहमदाबाद, । आईपीएल 2021 में केकेआर के खिलाफ खेलते हुए दिल्ली कैपटिल्स के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के बल्ले से तूफान आया। उन्होंने मुकाबले में 18 गेंद पर धमाकेदार अर्धशतक जड़ा और इतिहास के पन्नों पर अपना दाम दर्ज करवाया।पृथ्वी शॉ ने केकेआर के खिलाफ आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी की और उन्होंने 41 गेंदों में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली।
पृथ्वी शॉ की शानदार पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने में सफल रही। पृथ्वी शॉ ने आईपीएल 2021 का सबसे तेज अर्धशतक लगाने के साथ ही पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड भी तोड़ा । पृथ्वी शॉ ने केकेआर के खिलाफ खेलते हुए 18 गेंद पर 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए।
दीपक हुड्डा ने 20 गेंद पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक बनाया था । 18 गेंद पर ऐसा करते हुए पृथ्वी शॉ ने दीपक हुड्डा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। आईपीएल के इतिहास में दिल्ली के लिए सबसे तेज अर्धशतक क्रिस मोरिस ने 17 गेदों में जड़़ा था । वहीं ऋषभ पंत ने 18 गेंदों में यह कारनामा किया था। जबकि दिल्ली के लिए वीरेंद्र सहवाग ने 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। पृथ्वी शॉ ने यहां सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ डाला ।
मुकाबले की बात कीजाए तो केकेआर ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 154 रन बनाए । वहीं इसके जवाब में केकेआर ने पृथ्वी शॉ के अर्धशतक के दम पर 16.3 ओवर में 3 विकेट पर 156 रन बनाकर जीत अपने नाम की। केकेआर को मात देकर ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स जीत की पटरी पर लौट आई है।
००
आंद्रे रसेल खास क्लब में हुए शामिल, टी 20 क्रिकेट में हासिल किया बड़ा मुकाम
नईदिल्ल । आईपीएल 2021 के 25 वें मैच में भले ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ केकेआर को हार का सामना करना पड़ा हो, पर आंद्रे रसेल ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली ।आंद्रे रसेल ने मुकाबले में केकेआर के लिए 27 गेंदों में दो चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 45 रनों की पारी खेली ।
आंद्रे रसेल ने अपनी इस पारी के दौरान टी 20 क्रिकेट में खास मुकाम हासिल कर लिया। उन्होंने टी 20 क्रिकेट में अपने 6 हजार रन पूरे करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की । रसेल अब टी 20 क्रिकेट में छह हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। बता दें कि आंद्रे रसेल 6 हजार रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के छठे खिलाड़ी हैं।उन्होंने यह आंकड़ा 301 पारियों में हासिल किया है ।
रसेल अभी तक टी 20 क्रिकेट में 473 रन जमा चुके हैं । उनसे पहले क्रिस गेल , कीरोन पोलार्ड, ड्वेन स्मिथ ,लेंडिस सिमंस और ड्वेन ब्रावो 6 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। आंद्रे रसेल ने आईपीएल में अब तक 81 मैच खेले हैं जिनमें 29.47 की औसत से 1680 रन बनाए हैं । उनका स्ट्राइक रेट 179.30 और हाई स्कोर 88 रन रहा है।
रसेल आईपीएल के अलावा वेस्टइंडीज प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग में भी हिस्सा लेते हैं
राजस्थान रॉयल्स ने कोविड राहत में 7.5 करोड़ रुपये का दान दिया
नईदिल्ल । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने कहा कि उसने भारत में कोविड-19 महामारी से प्रभावित लोगों को मदद मुहैया कराने के लिए अपने फाउंडेशन के जरिए 7.5 करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है। राजस्थान ने एक बयान में कहा, राजस्थान रॉयल्स ने भारत में कोविड-19 से प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए कोविड राहत के लिए साढ़े सात करोड़ रुपये का योगदान दिया है। टीम ने कहा, खिलाडिय़ों के साथ मिलकर टीम मालिकों और टीम प्रबंधन ने कोष जुटाया है और राजस्थान रॉयल्स की कल्याणकारी संस्था रॉयल राजस्थान फाउंडेशन (आरआरएफ) और ब्रिटिश एशियाई ट्रस्ट (बीएटी) के साथ काम कर रहे हैं।
बीएटी के संस्थापक प्रिंस चार्ल्स ने एक आपातकालीन भारत के लिए ऑक्सीजन अपील शुरू की है, जो वर्तमान में ऑक्सीजन के अधिग्रहण और वितरण पर केंद्रित है, ऐसे उपकरण जो हवा से सीधे समृद्ध गैस प्रदान कर सकते हैं, जब अस्पताल की आपूर्ति तनाव के अधीन होती है।