April 10, 2025

बुखार के चलते युवक की मौत, गांव में मचा हड़कंप  -स्वास्थ्य विभाग की टीम जोगी बिलंगी पहुंची और ग्रामीणों के कोरोना जांच सैंपल लिए -कई अन्य ग्रामीणों में भी बुखार की शिकायत

कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक की ग्रामसभा भानकोट के तोक ग्राम जोगी बिलंगी में एक युवक की बुखार के चलते मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव में कई अन्य ग्रामीण बुखार से पीडि़त हैं। दुगड्डा ब्लॉक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा ने बताया कि भानकोट ग्रामसभा के अंतर्गत ग्राम जोगी बिलंगी में दो दिन पूर्व 35 वर्षीय एक युवक की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि युवक कुछ दिन पूर्व एक विवाह समारोह में शामिल हुआ था व उसके बाद से ही उसे बुखार की शिकायत थी। कोरोना के डर से युवक के अंतिम संस्कार में सिर्फ स्वजन ही शामिल रहे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली तो पता चला कि गांव में कई अन्य ग्रामीणों को भी बुखार की शिकायत है। साथ ही इस गांव से लगे स्यालनी, छोटा भरपूर, नाथूखाल गांवों में भी ग्रामीणों को बुखार है। ब्लॉक प्रमुख से मिली सूचना के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम जोगी बिलंगी पहुंची और ग्रामीणों के कोरोना जांच सैंपल लिए। जोगी बिलंगी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य गांवों में भी कोरोना जांच सैंपल लेगी। ब्लॉक प्रमुख रुचि कैंत्यूरा ने बुखार का प्रकोप झेल रहे ग्रामीणों को हर संभव मदद का भरोसा दिया है। कहा कि वे तमाम ग्राम प्रधानों के संपर्क में हैं। जिस भी गांव में बीमार व्यक्तियों की जानकारी मिल रही है, वहां दवाएं पहुंचाई जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से ग्रामीणों की मदद के लिए गांव के आसपास एंबुलेंस तैनात रखने को कहा है।