कोविड की प्रथम डोज लगाने में बागेश्वर प्रदेश में टॉप पर, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
बागेश्वर । जनपद बागेश्वर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने में प्रथम स्थान पर रहने के लिए प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धनर सिंह रावत ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी एवं उनकी टीम को बहुत-बहुत बधार्इ एवं शुभकामनायें दी। वीडियों कान्फ्रेंसिंग में मा0 क्षेत्रीय विधायक चन्दन राम दास उपस्थित रहे।
वीसी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी सहित मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारियों, स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम, आगनबाडी वर्कर एवं जनप्रतिनिधियों को बहुत बहुत बधार्इ एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि सभी के सामुहिक प्रयास का प्रतिफल है कि जनपद बागेश्वर कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने पर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि जनपद बागेश्वर पर्वतीय जिला होने के बावजूद भी वैक्सीनेशन में कार्य कर रहे कार्मिकों द्वारा कठिन परीस्थितियों के बावजूद भी घर-घर जाकर वैक्सीनेशन का कार्य किया है जो कि एक सराहनीय कार्य है इससे अन्य जनपद को भी प्रेरणा मिलेगी, तथा सभी जनपद शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे, जिससे कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी बागेश्वर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सभी लोगों द्वारा चरणबद्ध तरीके से कार्य करते हुए लक्ष्य को हासिल किया है इसके लिए इस कार्य में लगे सभी स्वास्थ्य विभाग की टीम, पुलिस सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बधार्इ के पात्र है। उन्होंने कहा कि आगामी चार माह में प्रदेश के सभी लोगों का टीकाकरण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री ने प्रदेशवासियों की चिन्ता करते हुए प्रदेश को 19 लाख वैक्सीन और उपलब्ध करायी है जिसके लिए उन्होंने मा0 प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जहॉ प्रथम लहर में आक्सीजन सिलेण्डर, कन्सन्टेटर, मास्क, पीपीर्इ किट आदि की संख्या बहुत कम थी वहीं मा0 प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में बडी तेजी से स्वास्थ्य व्यवस्था करायी गयी है। उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिक भी बधार्इ के पात्र है जिन्होंने वैक्सीन तैयार किया गया है जो अपने देश में ही नहीं दूसरे देशों में भी वैक्सीन उपलब्ध करार्इ गयी है, इसके लिए उन्होंने सभी वैज्ञानिकों का भी आभार व्यक्त किया है।
इस अवसर पर मा0 विधायक चन्दन राम दास ने कहा कि जिलाधिकारी विनीत कुमार के कुशल नेतृत्व में जनपद में कोविड वैक्सनीशन का कार्य बड़ी सफलतापूर्वक लक्ष्य हासिल किया गया है जिसके लिए सभी मेडिकल टीम, जिला स्तरीय अधिकारियों के आपसी समन्वय से यह कार्य सफल हो पाया है इसके लिए उन्होंने सभी को बधार्इ एवं शुभकामनायें दी तथा यह भी आशा की है कि जिस लगन एवं उत्साह के साथ प्रथम डोज का टीकाकरण किया गया है उसी उत्साह से जनपदवासियों को दूसरी डोज का टीका लगाया जाय, जिससे हम कोरोना महामारी पर काबू पा सके।
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मा0 मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि जनपद बागेश्वर को 18 वर्ष से ऊपर के सभी के लोगों को टीकाकरण करण के लिए 01 लाख 72 हजार 210 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष जनपद में 01 लाख 76 हजार 776 लोगों को प्रथम डोज का टीका लगाया जा चुका है जो लक्ष्य का 102 प्रतिशत है। इसके लिए उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम तथा जिला स्तरीय अधिकारियों, पुलिस, आशा, आगनबाडी को इस उपलब्धी के लिए बधार्इ दी है। उन्होंने कहा कि जनपद में लोगों को कोविड वैक्सीनेशन लगाने के लिए व्यापक रूप से जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया है तथा आशा, आगनबाडी कार्यकत्रि द्वारा घर घर जाकर लोगों को टीकाकरण लगाने के लिए जागरूक किया गया है इसके साथ ही नगरपालिका के वाहनों से भी लोगों को जागरूक किया गया है, इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी फीडबैक ली गयी है, जिन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त होती थी उन क्षेत्रों में मोबार्इल टीमों के माध्यम से भी घर-घर जाकर कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री से कहा कि जिस तहर से जनपद में प्रथम डोज का टीका शतप्रतिशत लगाया है इसी तरह द्वितीय डोज का टीका चरणबद्ध तरीके से जनपदवासियों को प्राथमिकता से लगाया जायेगा।
वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुनीता टम्टा, उप जिलाधिकारी काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, नोडल अधिकारी वैक्सीनेशन प्रमोद जंगपांगी, डॉ हरीश पोखरिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भावेश जगरिया, महाप्रबन्धक उद्योग जीपी दुर्गापाल, र्इडिस्ट्रीक्ट मैनेजर रोहित बहुगुणा सहित संबंधित अधिकारी एवं एमओआर्इसी उपस्थित थे।