छात्रों के बीच हुए झगड़े में छात्र की अस्पताल में मौत
नई टिहरी। राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में छात्रों के बीच हुए झगड़े में एक छात्र की अस्पताल में मौत हो गई। गुस्साए स्वजन और ग्रामीणों ने शनिवार को एसडीएम कार्यालय कीर्तिनगर में प्रदर्शन किया और धरने पर बैठ गए। इस मामले में मृतक युवक आयुष के साथ झगड़े में शामिल दो नाबालिग युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन की इस मामले में बहुत बड़ी लापरवाही है। स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक अगर इस मामले में लापरवाही न दिखाते तो 17 अगस्त को युवकों के बीच झगड़ा न होता। ग्रामीणों ने स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। कीर्तिनगर कोतवाली निरीक्षक रविंद्र यादव ने बताया कि युवकों को हिरासत में लिया गया है।
आपको बता दे कि 17 अगस्त को राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर के दो छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुयी थी , जिसमें आयुष नेगी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए देहरादून रेफर किया गया। इस संदर्भ में घायल छात्र के चाचा की ओर से कोतवाली कीर्तिनगर में एक नामजद छात्र व अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई । जिस पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला पंजीकृत कर दिया। कीर्तिनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया था कि स्कूल में हुई मारपीट में घायल छात्र जब घर पहुंचा तो उसके पेट में दर्द हुआ। जिसके बाद उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। घायल को बेस अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उसे देहरादून रेफर कर दिया गया था ।