May 19, 2024

राशन कार्डों के सत्यापन और नवीनीकरण पर कांग्रेस ने उठाएं सवाल 

पौड़ी। शासन के निदेर्शों पर इन दिनों हो रही राशन कार्ड के सत्यापन और नवीनीकरण पर कांग्रेस ने सवाल उठाएं हैं। कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा है कि अब चार हजार का आय प्रमाण पत्र भी बन पाना आसान नहीं है। ऐसे में अंत्योदय में चार हजार आय का मानक अब लागू नहीं हो सकता है। इसको बढ़ाया जाना चाहिए इस दायरे में आने वाले लोगों को इसका लाभ मिल सके। यदि ऐसा नहीं होता है तो काफी लोग इस सुविधा से वंचित हो सकते हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस के सदस्य राजपाल बिष्ट की अगुवाई में कांग्रेस पदाधिकारियों ने डीएम पौड़ी से मुलाकात भी की। कांग्रेस ने विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। एआईसीसी के सदस्य राजपाल बिष्ट ने कहा कि इन दिनों राशन कार्ड का सत्यापन किया जा रहा है। अंत्योदय कार्ड की मासिक आय 4 हजार को आधार बनाया जा रहा है जबकि अब 2012 में आर्थिक जनगणना भी हो चुकी है। 4 हजार का आय प्रमाण पत्र ही नहीं बन रहा है ऐसे में अंत्योदय कार्डधारकों को कैसे आय प्रमाण पत्र मिल सकता है। इसके पीछे वजह यह है कि न्यूनतम मजदूरी तक तब से बढ़ चुकी है।ऐसे में मानकों पर 4 हजार का आय प्रमाण पत्र जारी हो पाना सरल नहीं है। डीएम के माध्यम से मुय सचिव को भेजे ज्ञापन में मांग की गई है कि इस की सीमा 4 हजार से बढ़ा दिया जाए, ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। जिले की विधानसभा चौबट्टाखाल के दूरस्थ क्षेत्रों में आधार बनाने को लेकर लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है।इन क्षेत्रों में नेटवर्क की भी काफी दिक्तत है। मांग की गई है कि यहां पोखड़ा, कुंजखाल, गवाणी, जयखाल, चौबट्टाखाल आदि स्थानों पर इसकी सुविधा लोगों को दी जाए। बढ़ी संया में लोगों के आधार नहीं बने है। इन स्थानों पर जिले स्तर पर शिविर लगाएं जा सकते है। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस आशीष नेगी, प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह आदि भी शामिल रहे।