मुख्य सचिव ने की हवाई अड्डा विस्तार कार्यो की समीक्षा
पंतनगर ( आखरीआंख समाचार ) पंतनगर हवाई अड्डा विकसित व विस्तारित कर न्यू ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने के सम्बन्ध मे पंतनगर एयरपोर्ट पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह द्वारा अब तक किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने कहा पंतनगर एयरपोर्ट के निर्माण हेतु ली जा रही वन भूमि तथा अन्य विभागांे की भूमि हस्तानान्तरण हेतु फील्ड सर्वे तथा आवश्यक प्रपत्रे को 20 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होने कहा वन भूमि हस्तानान्तरण के प्रस्ताव शीघ्र बनाकर भारत सरकार को प्रेषित किये जाए।
उन्हांेने कहा इस कार्य मे मानदेय के आधार पर सेवानिवृत्त राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियो व अमीनो को रखा जाए ताकि सर्वे आदि के कार्यो मे तेजी आ सके। उन्होने कहा इस कार्य से जुडे सारे अधिकारी आपसी सामन्जस्य बनाकर कार्य करे ताकि कार्य त्वरित गति से हो सके। उन्होेंने निर्देश देते हुए कहा एयरपोर्ट के कार्यो हेतु जो एजेंसी (वेब कोष) नियुक्त की गई है उससे सम्पर्क कर एयरपोर्ट के अन्दर किये जाने वाले कार्यो के सर्वे षीघ्र करा लिये जाए। उन्होने कहा इन कार्यो की प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जाए ताकि किये जाने वाले कार्यो को गति मिल सके। जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया एयरपोर्ट के प्रथम चरण एवं द्वितीय चरण हेतु एयरपोर्ट ऑथारिटी को 1052 एकड, सेना को पंतनगर एयरपोर्ट के पास 71 एकड भूमि यूएवी बेस एवं प्रषासनिक कार्यो हेतु व एनसीसी के निर्माण हेतु 02 एकड भूमि की आवष्यकता है इस प्रकार कुल 1125 एकड का प्रस्ताव बनाया गया है। बैठक मे मण्डलायुक्त राजीव रौतेला, वीसी पंतनगर यूनिवर्सिटी डा0 तेज प्रताप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 केके वीके, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, उत्तम सिंह चैहान, एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके सिंह, अधीक्षण अभिन्ता लोनिवि जीसी विश्वकर्मा, एसडीएम नरेश चन्द्र दुर्गापाल व वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।