September 8, 2024

फूड पॉयजनिंग से कपकोट के पूर्व विधायक सहित अनेक बीमार

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) आजकल गावो में शादी विवाह का सीजन शुरू हो चुका है। कपकोट के बास्ती गांव में विषाक्त भोजन खाने से 50 से अधिक लोग बीमार हो गए। बीमार लोगों में पूर्व विधायक ललित फर्सवाण भी शामिल हैं। पूर्व विधायक को बागेश्वर जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है। जबकि कुछ ग्रामीणों का सनगाड़ में इलाज चल रहा है। कुछ ग्रामीण अभी गांव में ही हैं। सूचना देने के बाद भी चिकित्सा टीम गांव को रवाना नहीं हुई हैं।
जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रशासन से इसकी शिकायतकी है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को गडेरा गांव से हरीश सिंह के पुत्र की बारात बास्ती गांव में हीरा सिंह की बहन के यहां गई थी। बाराती जैसे ही वापस घर गडेरा आए तो उनकी तबियत बिगड़ गई। वहीं बास्ती में भी कुछ परिवारों को गैस, उल्टी व दस्त की समस्या होने लगी। इधर कपकोट के पूर्व विधायक ललित फर्सवाण बारात में खाना खाकर बागेश्वर आ गए। रात्रि में उन्हें भी उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। जिस पर फर्सवाण को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। इधर जिपं अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने गांव में अब तक चिकित्सा टीम न भेजे जाने पर नाराजगी व्यक्त की। जिपं अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी को अवगत कराया तो उन्होंने जनपद से बाहर होने की बात कहकर बात टाल दी। जिस पर उन्होंने उपजिलाधिकारी कपकोट को इसकी सूचना दी और तुरंत चिकित्सा टीम भेजने को कहा। ऐठानी ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि टीम न भेजे जाने के कारण ग्रामीण इलाज हेतु सानिउडियार व बेरीनाग के चिकित्सालयों में जा रहे हैं।