December 22, 2024

डीएम देर रात लौटी जनपद,बागेश्वर, कांडा व बेरीनाग अस्पतालों का किया सघन निरीक्षण

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने विगत दिवस तेलंगाना राज्य से देर रात्रि बागेश्वर पहुँचकर जिला चिकित्सालय बागेश्वर में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश दिये कि जनपद के सभी चिकित्सालयों मे भर्ती मरीजों का उपचार पूर्ण मनोयोग के साथ करें। सभी चिकित्सालयों मे दवाओं की उपलब्धता बनी रहे। मरीजों को ठंड से बचाने के लिये गर्म कपड़े और हीटर लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जेसी मंडल, जिला समाज कल्याण अधकारी एन एस गस्याल मौजूद थे।
उसके बाद डीएम रंजना राजगुरु ने आज प्रातः स्वास्थ्य केंद्र कांडा के निरीक्षण के पश्चात स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग पहुंचकर भर्ती हुए मरीजों का हाल चाल जाना तथा कार्यरत डॉक्टरों को पूर्ण मनोयोग और तत्परता के साथ उपचार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में पहुंचकर प्रत्येक वार्डों में जाकर मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। चिकित्सालय में 86 मरीज भर्ती है जिसमें सभी की स्थिति सामान्य है। 03 मरीजों का स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उन्हें चॉपर के माध्यम से हायर सेंटर सुशीला तिवारी हॉस्पिटल के लिए भेज दिया गया है। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की स्थिति सामान्य है। चिकित्सालय में डाँक्टर की टीम द्वारा निरंतर जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने मरीजों के वार्डों में ठंड से बचने के हीटर व गर्म कपड़े उपलब्ध करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेंद्र सिंह भंडारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवरी, तहसीलदार कांडा मैनपाल सिंह, मुख्य चिकित्साधिकार डॉ0 जे.सी.मंडल सहित पिथौरागढ़ जनपद के अधिकारी मौजूद थे।