January 30, 2026

रोहित शर्मा की जगह ऋषभ पंत साबित होते बेहतर कप्तान : स्वान


नई दिल्ली ,। टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर खत्म होने और विराट कोहली के टी-20 टीम की कप्तानी छोडऩे के बाद बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम का नया कप्तान बनाया है और विराट को आराम दिया है। बोर्ड के इस फैसले पर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान ने कहा है कि बेशक रोहित इस पद पर काबिज होने के लिए फिट हैं, लेकिन उनकी उम्र को देखते हुए चयनकर्ताओं को किसी युवा को यह जिम्मेदारी देनी चाहिए थी। उनके मुताबिक, ऋषभ पंत इस पद के लिए रोहित से भी ज्यादा बेहतर होते। स्वान ने कहा, रोहित अच्छे हैं, लेकिन लंबे समय तक भारतीय टीम की कप्तानी नहीं कर सकते, जबकि पंत अगले 10 सालों तक यह जिम्मेदारी उठा सकते हैं। उन्होंने कहा, उन्होंने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार काम किया है। उन्होंने अपने खेल का लेवल बढ़ाया है और उनमें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का मिक्स-अप नजर आता है। इसके अलावा पंत विराट की तरह जोशीले नजर आते हैं, साथ ही विकेट के पीछे हंसते-मुस्कुराते रहते हैं और खिलाडिय़ों से बात करते रहते हैं।
इस साल की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने पर पंत को कप्तानी सौंपी गई थी। उन्होंने किस्मत से मिले इस मौके को अच्छी तरह भुनाया और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया। पंत इस समय उन चुनिंदा भारतीय खिलाडिय़ों में शामिल हैं, जिन्हें क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में जगह मिलती है। स्वान ने यहां कहा भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के पंत बेहतरीन उम्मीदवार हैं। मैं रोहित शर्मा का नाम सिर्फ इसलिए नहीं ले रहा हूं क्योंकि उम्र उनके आड़े हाथ आ रही है। )आईसीसी-टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में लुढ़के विराट कोहली, केएल राहुल ने लगाई लंबी छलांग
नई दिल्ली ,। टी-20 वर्ल्ड कप का सुपर 12 राउंड खत्म होने और पहला सेमीफाइनल शुरू होने से पहले आईसीसी ने टी-20 रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली को 4 स्थान का नुकसान हुआ है, जबकि शानदार बल्लेबाजी की वजह से केएल राहुल को तीन स्थान का फायदा हुआ है। यूएई और ओमान में जारी टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का सफर सुपर 12 स्टेज में ही खत्म हो गया था। यहां खेले 5 मैचों में राहुल ने भारत की तरफ से सर्वाधिक 194 रन बनाए थे, जबकि विराट ने मात्र 68 रन बनाए। हालांकि विराट के कम रन बनाने का एक कारण उनकी बल्लेबाजी न आना भी है। उन्हें सिर्फ पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही पूरी तरह से बल्लेबाजी करने का मौका मिला। इसमें उन्होंने पाक के खिलाफ 57 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 रन बनाए थे। इसके अलावा स्कॉटलैंड के खिलाफ उन्होंने नाबाद 2 रन बनाए। विराट का इस टी-20 वर्ल्ड कप में औसत 33 का रहा। आईसीसी ने ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की है, इसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले की ही तरह नंबर वन की पोजीशन पर विराजमान हैं। इस रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम ने भी तीन पोजीशन का सुधार किया है और वे तीसरे नंबर पर हैं। गेंदबाजों की बात की जाए तो वानिंदु हसरंगा पहले की ही तरह नंबर वन पर हैं। यहां ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा और जोस हेजलवुड ने लंबी छलांग लगाई है। जहां जाम्पा को एक स्थान का फायदा हुआ है और वे पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं, वहीं हेजलवुड 11 स्थानों की छलांग के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 खिलाडिय़ों की इस लिस्ट में एक भी भारतीय खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है, जबकि सबसे ज्यादा तीन कंगारू गेंदबाज इसमें शामिल है।
00

)कृपाशंकर ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा द्रोणाचार्य और ध्यानचंद अवार्डों की तरफ ध्यान दिलाया
इंदौर ,। अर्जुन अवार्डी पहलवान कृपाशंकर बिश्नोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनका ध्यान इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों में कुश्ती के साथ हुई नाइंसाफी की तरफ दिलाया है।
कृपाशंकर ने अपने पत्र में लिखा, प्रधानमंत्री जी आप दिन-रात इतनी मेहनत और ईमानदारी से देश को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए काम कर रहे हैं और दूसरी तरफ हमारे गुरुओं का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही हैं। खेल मंत्रालय से कुश्ती खेल को इतना अपमान मिला है कि इतना अपमान इतिहास में कभी नहीं मिला । खेल पुरस्कार 2021 के लिए चयन समिति द्वारा चुने गए द्रोणाचार्य और ध्यानचंद पुरस्कार विजेता गुरुओं को को बिना किसी कारण बताए स्वेच्छा से अपमानित किया है , जिन्होंने देश की प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ाई है उनके साथ ऐसा व्यवहार करना उचित नहीं है । जिन गुरुओं ने खिलाडिय़ों के भविष्य को सुधारने में अपना जीवन लगा दिया और देश के भविष्य के लिए अपने 30-35 कीमती वर्ष परिवार और अपने चहेतों से दूर रहकर देश की शान में कुर्बान कर दिए है, आज उन्हें जीवन भर की मेहनत पर पुरस्कार के बदले अपमान मिला है।
कृपा ने लिखा ,खेल मंत्रालय के पास इसका कोई जवाब नहीं है । अब खेल मंत्रालय इस अपमान को छिपाने की कोशिश कर रहा है, अब खेल मंत्रालय व खेल मंत्री के पास इतना भी समय नहीं है कि इन विख्यात कुश्ती प्रशिक्षक की बात सुनने के लिए समय दे सके । समय देने की मांग पर मंत्रालय द्वारा उचित व्यवहार नहीं मिल रहा है । मेरा माननीय प्रधानमंत्री जी से अनुरोध है कि चयन कमेटी द्वारा चयनित हुए सभी महान खिलाडिय़ों और प्रशिक्षकों को सम्मानित करने की कृपा करें ताकि ओलंपिक टैली में हम इस बार से भी बेहतर प्रदर्शन आगे कर सकें । खेल मंत्रालय तो इस पर संज्ञान नहीं ले रहा है आप ही उम्मीद है । कृपया इस पर ध्यान देने की कृपा करे ।
00

)कर्णेवार ने मचाई धूम : मैडन के विश्व रिकॉर्ड के अगले दिन बने हैट्रिक के हीरो
विजयवाड़ा ,। सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी टी20 टूर्नामेंट में लगातार दूसरे दिन विदर्भ के अक्षय कर्णेवार ने सुर्खय़िां बटोरी। मणिपुर के खि़लाफ़ विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले इस हरफऩमौला खिलाड़ी ने सिक्किम के ख़िलाफ़ हैट्रिक दर्ज की। कुल मिलाकर चार विकेट अपने नाम कर उन्होंने विदर्भ को लगातार दूसरी बड़ी जीत दिलाई।
मंगलगिरी में टॉस जीतने के बाद फिर एक बार विदर्भ के कप्तान अक्षय वड़कर ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पिछले मैच की तरह इस मैच में भी कर्णेवार को बल्लेबाज़ी करने का मौक़ा नहीं मिला और उन्होंने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन किया। पारी के 8वें ओवर में अपने स्पेल की शुरुआत करते हुए कर्णेवार ने पांचवीं गेंद पर सलामी बल्लेबाज़ अजीत कार्तिक को 15 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे कप्तान क्रांति कुमार पहली ही गेंद पर कर्णेवार को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। सलामी जोड़ी द्वारा मिली अच्छी शुरुआत को मात्र दो गेंदों के भीतर कर्णेवार ने 37/2 कर दिया था।
अपनी पिछली दो गेंदों पर दो सफलताएं अर्जित कर कर्णेवार हैट्रिक पर थे। सभी की नजऱ उन पर थी और उनके सामने थे विकेटकीपर बल्लेबाज़ आशीष थापा। कर्णेवार ने फिर एक बार अपनी फिरकी का जादू दिखाया और अगले ओवर की पहली गेंद पर थापा को कैच आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। यह दो दिनों में गेंद के साथ कर्णेवार का दूसरा धमाकेदार प्रदर्शन था। इससे पहले उन्होंने मणिपुर के ख़िलाफ़ लगातार चार मेडन ओवर डालने का कीर्तिमान स्थापित किया था।
हैट्रिक के बाद कर्णेवार रुके नहीं। अपने दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर उन्होंने निलेश लामीछाने को हिट विकेट कर अपना चौथा शिकार किया। अपने पूरे स्पेल में उन्होंने महज़ पांच रन ख़र्च किए और चार सफलताएं अपने नाम की। इसी के साथ पिछले दो मैचों में उनके अविश्वसनीय आंकड़े कुछ इस प्रकार है : 8-4-5-6।
पांच मैचों में पांच जीत के साथ विदर्भ की टीम क्वार्टर-फ़ाइनल में प्रवेश कर चुकी है। विश्व रिकॉर्ड स्पेल के बाद कर्णेवार के कोच के आंखों में ख़ुशी के आंसू थे और वह आज भी अपने शिष्य के प्रदर्शन से बहुत प्रसन्न है। वह उम्मीद करेंगे कि कर्णेवार आने वाले मैचों में अपने अच्छे फ़ॉर्म को बरकऱार रखें और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें।
00

You may have missed