January 29, 2026

रोहित की कप्तानी वाली टीम में वेंकटेश, रुतुराज, हर्षल और आवेश को मिली जगह

नयी दिल्ली , । न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 17 नवंबर से शुरू हो रही घरेलू टी-20 सीरीज के लिए मंगलवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस 16 सदस्यीय टीम में आईपीएल 2021 के स्टार खिलाडिय़ों रुतुराज गायकवाड़, वेंकटेश अय्यर, हर्षल पटेल और आवेश खान को जगह मिली है।
चेतन शर्मा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति ने आज यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान, जबकि लोकेश राहुल को उप कप्तान चुना। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया है। वहीं टीम में रोहित और राहुल के साथ-साथ रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाडिय़ों को भी शामिल किया गया है। टी-20 विश्व कप 2021 के दौरान चोट से जूझते दिखे हार्दिक पांड्या को टीम में जगह नहीं मिली है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सीरीज से विश्राम मांगा था और चयनकर्ताओं ने उनकी मांग मंजूर कर ली है। विराट के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी, तथा आलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी विश्राम दिया गया है।
भारत की टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
00

)एसएसीए के मुख्य कार्यकारी कीथ ब्रैडशॉ का हुआ निधन
मेलबोर्न , । दक्षिण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट संघ (एसएसीए) के मुख्य कार्यकारी और मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कीथ ब्रैडशॉ का निधन हो गया। वह 58 वर्ष के थे और काफी समय से बीमार थे।
एमसीसी और एसएसीए में अपने कर्तव्यों को निभाते हुए ब्रैडशॉ ने एक दशक से अधिक समय तक एक लाइलाज कैंसर की बीमारी ‘मल्टीपल मायलोमाÓ से लड़ाई लड़ी। डे-नाइट क्रिकेट के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया स्थित एडिलेड ओवल मैदान का विश्व स्तर पर गुलाबी गेंद टेस्ट की मेजबानी करने वाला पहला स्थान बनना इसका उदाहरण है।
ब्रैडशॉ नवंबर 2011 से सीएसीए के सीईओ थे। उन्होंने 2006 में अपनी नियुक्ति के बाद एमसीसी के सचिव और सीईओ की भूमिका में पहले गैर-अंग्रेज के रूप में कार्य किया था। उन्होंने मध्य क्रम के बल्लेबाज के रूप में 1984 और 1988 के बीच तस्मानिया के लिए 25 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले और क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले दो शेफील्ड शील्ड शतक बनाए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम अध्यक्ष रिचर्ड फ्रायडेनस्टीन ने ब्रैडशॉ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा,  क्रिकेट जगत के कई लोग इस बात से अवगत थे कि कीथ एक गंभीर दीर्घकालिक बीमारी से जूझ रहे थे, लेकिन इतनी कम उम्र में उनके निधन की खबर क्रिकेट और उन सभी के लिए विचलित करने वाली है जिन्हें उन्हें जानने का सौभाग्य मिला। ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में क्रिकेट में कीथ के योगदान को कम करके नहीं आंका जा सकता। उनकी विरासत खेल में जीवन भर की उपलब्धि के लिए एक निरंतर वसीयतनामा है।
रिचर्ड ने कहा, जब रणनीति की बात आती थी तो उनके पास सबसे स्पष्ट दृष्टि थी और अपने कर्मचारियों को इसे पूरा करने के लिए सशक्त बनाने के लिए सबसे हल्का स्पर्श था। उन्होंने साहस और धैर्य के साथ बीमारी से लंबी लड़ी। वह जिस भी चीज से गुजर रहे थे उसके बावजूद उनके पास हमेशा एक मुस्कान और हर किसी से मिलने के लिए बहुत समय था। उनके निधन से क्रिकेट बहुत गरीब होगा। मैं और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में हर कोई इस समय उनकी मंगेतर हेलेन, बच्चों जूलियट, एलिजा, डोनाल्ड और जैक तथा दामाद पैट्रिक के प्रति संवेदना व्यक्त करता है।
00

ट्विटर पर सबसे प्रभावशाली लोगों में सचिन तेंदुलकर टॉप-50 में शामिल
मुंबई , । कंज्यूमर इंटेलिजेंस कंपनी ब्रांडवाच की सालाना रिसर्च के अनुसार भारत के पूर्व क्रिकेटर और दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल किए जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस साल ट्विटर पर 50 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल हैं। दाएं हाथ के महान बल्लेबाज तेंदुलकर को 50 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में अमेरिकी अभिनेताओं ड्वेन जॉनसन और लियोनार्डो डि कैपरियो और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा से ऊपर जगह मिली है।
अमेरिकी गायिका टेलर स्विफ्ट इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे स्थान पर हैं। इस रिसर्च में तेंदुलकर को लिस्ट में शामिल करने के लिए उनके वंचित तबके के लोगों के लिए सराहनीय काम, उनके लिए आवाज उठाने और उचित अभियानों के लिए आगे रहने, उनके काम के बाद उनके प्रेरित फैन्स और उनके साझेदार ब्रांड के प्रभावशाली अभियानों का हवाला दिया गया।
राज्यसभा के सदस्य पूर्व भारतीय कप्तान तेंदुलकर एक दशक से अधिक समय से यूनिसेफ से जुड़े रहे हैं और 2013 में उन्हें दक्षिण एशिया का दूत नियुक्त किया गया। तेंदुलकर ने ग्रामीण और शहरी भारत दोनों जगह स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्रों में कई पहल का समर्थन किया है। 100 टेस्ट शतक लगाने वाले तेंदुलकर दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं और उनके नाम वनडे और टेस्ट में सबसे ज्यादा रन भी दर्ज हैं।
00

You may have missed