November 22, 2024

फूड पॉयजयनिग अपडेट : पूर्व मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री व प्रदेश अध्यक्ष ने जाना विषाक्त मरीजो का हाल

बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार )  आज डॉ0 धन सिंह रावत, मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा, सहाकारिता, प्रोटोकॉल एवं दुग्द्य विकास, उत्तराखण्ड सरकार, मा0 पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद श्री भगत सिंह कोश्यारी एवं प्रदेश अघ्यक्ष भाजपा, श्री अजय भटट् के द्वारा विकास खण्ड कपकोट के बास्ती गॉव में विवाह समारोह मे फूड प्वांइजनिंग की घटना में प्रभावित मरीजों जिन्हें र्इलाज हेतु जिला चिकित्सालय बागेश्वर में भर्ती किया गया है, को दी जा रही चिकित्सकीय सुविधा एवं हाल-चाल जानने हेतु दौरा किया गया। उनके द्वारा जिला चिकित्सालय के प्रत्येक वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से मुलाकात कर कुशलता जानी और चिकित्सालय प्रबन्धन द्वारा प्रभावितों को दी जा रही चिकित्सा सुविधा के सम्बन्ध में चिकित्सकों से जनकारी ली गर्इ। जिला चिकित्सालय में भर्ती लोगों का हाल-चाल जानते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/ चिकित्सकों को प्राथमिकता के साथ सभी भर्ती व्यक्तियों/बच्चों को बेहतर उपचार प्रदान करने के साथ ही अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। मा0 मंत्री जी द्वारा भर्ती मरीजों से वार्ता एवं व्यवस्थाओ का जायजा लेने उपरान्त जिला प्रशासन द्वारा तत्परता से मरीजों को अस्पतालों तक लाने-ले जाने, आवश्यकतानुसार मरीजों को उच्च चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु हायर सेन्टर भेजने एवं सम्पूर्ण प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना की गर्इ।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी, श्रीमती रंजना राजगुरू द्वारा मा0 मंत्री जी को आश्वस्त करते हुए अवगत कराया गया कि सभी मरीजों को जिला प्रशासन/चिकित्सा प्रबन्धन द्वारा 24×7 की तर्ज पर मॉनीटरिंग की जा रही है जिस हेतु जिला चिकित्सालय, सी0एच0सी0 काण्डा, सी0एच0सी0 बेरीनाग व सी0एच0सी0 कपकोट एवं प्रभावित ग्राम बास्ती, सन्गाड व गडेरा में रोस्टर वार मजिस्ट्रेट/जिलास्तरीय अधिकारियों की तैनाती की गर्इ है तथा जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। मरीजों हेतु वाहनों की व्यवस्था की गर्इ है, जनपद में तैनात चिकित्सकों के अतिरिक्त विभिन्न जनपदों के विशेषज्ञ चिकित्सकों यथा-फिजीशियन डॉ0 बी0डी0 जोशी, रामनगर, फिजीशियन डॉ सुरेश कोडियाल, ऋषिकेश, डॉ0 धर्मसत्तू, पिथौरागढ़, डॉ0 सागर, रानीखेत द्वारा चिकित्सकीय सुविधांए प्रदान की जा रही हैं, 03 बार में 12 मरीजों को एयर लिफ्ट कर सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी भेजा गया है।

मा0 मंत्री जी एवं मा0 सांसद जी द्वारा मरीजों को आश्वस्त किया गया कि शासन द्वारा मृत्कों के परिजनों को नियमानुसार उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा व मरीजों के पूर्ण र्इलाज का खर्चा भी प्रदेश सरकार उठाएगी।

इस दौरान मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत, श्री हरीश एठानी, भाजपा जिलाध्यक्ष, श्री शेर सिंह गढिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुरेश खेतवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी व चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed