मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीसी करके दिए प्रदेश के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने आज वी.सी के माध्यम से प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों व ए.आर.ओ एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ 01जनवरी,2019 की आर्हता तिथि के आधार पर सम्पादित निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की संमीक्षा की। उन्होंने समीक्षा करते हुए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को कहा कि पंजीकृत मतदाताओं को र्इ.आर.ओ नेट में डटाइंन्ट्री का कार्य सम्पादित किया जाना है इसलिए उन्होंने कहा कि अपने-अपने जनपदो में मुख्य चिकित्साधिकारी से जारी किये हुए मृत्यु प्रमाण पत्रों की सूची व जिला पंचायतराज अधिकारी से ग्राम पंचायतो की मृत्यु प्रमाण पत्रों की सूची व अधि0अधिकारी नगर पालिका क्षेत्र से मृतक मतदाताओं की सूची प्राप्त करते हुए सॅाफ्टवेयर में समयानुरूप अपलोड करने के निर्देश दिये तथा निर्वाचक नामावली में विभिन्न प्रकार के लॉजिक ऐरर को ठीक करने हेतु र्इ.आर.ओ तत्काल कार्यावाही करने के निर्देश दिये तथा र्इ.आर.ओ नेट में डी.एस.र्इ ऐसे मतदाता जिनके नाम, आयु, संम्बन्ध, संम्बन्धी का नाम, लिंग दो समान मतदाताओं से मिलान करता हो ऐसे मतदाताओं की यथाशीघ्र जांच करने के निर्देश दिये। यदि ऐसे मतदाताओं का विवरण प्राप्त होता है तो संम्बन्धित को र्इ.आर.ओं के माध्यम से नोटिस जारी करते हुए निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उसका यथाशीघ्र निस्तारण करें। उन्होने 15नवम्बर,2018 के बाद के प्रारूप-09,10,11 एवं 11ए को मुख्य निर्वाचन अधिकारी के वेंबसाइड में अपलोड करने के साथ ही उसकी प्रतियां मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। वी.सी में उन्होने कहा कि निर्वाचन नामावली का अंतिम प्रकाशन 04जनवरी,2019 को किया जाना है इससे पूर्व अपने-अपने जनपदो में समस्त कार्यावाही पूर्ण करें। कहा कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु मतदाओं को र्इ.वी.एम तथा वी.वी.पैट का प्रशिक्षण जनपद में विधानसभा क्षेत्रवार दिये जाने हेतु सम्बन्धित रिटर्निंग आफीसर को निर्देश दिये कि वे तत्काल प्रभाव से कार्य योजना तैयार करें।जिला निर्वाचन अधिकारी रंजना राजगुरू ने वी.सी के बाद आगामी लोक सभा निर्वाचन सामान्य 2019 हेतु जो निर्देश मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंण्ड के द्वारा दिये गये है उन निर्देशो का अनुपालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये और कहा कि निर्वाचन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इसे समयबद्ध तरीके से संपादित कराना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु 05 प्रतिशत र्इ.वी.एम व वी.वी.पैट नियमानुसार बाहर निकाल कर अलग कक्ष में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखना सुनिश्चित करें। जनपद के विधानसभा क्षेत्रवार प्रशिक्षण दिया जाना है प्रत्येक बूंथ में आम मतदाताओं को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु रोस्टर तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि समयानुरूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय देहरादून को प्रेषित किया जा सकें। वी.सी में संयुक्त मजिस्ट्रेट कपकोट नरेन्द्र सिंह भण्ड़ारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी डी.सी आर्या, आर.एस.अधिकारी, योगेश उपाध्याय सहित अन्य निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी व कार्मिक मौजूद थें।