November 23, 2024

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज पर सिक्स मारकर डांस करने लगे एस श्रीसंत


नई दिल्ली । इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रतिद्वंद्विता के कई यादगार पल रहे हैं, चाहे वो 2006 में दक्षिण अफ्रीका में भारत की पहली टेस्ट जीत हो या सचिन तेंदुलकर का 50वां टेस्ट शतक। हालांकि, एक पल जो भारतीय क्रिकेट फैन्स के मन में हमेशा रहेगा, वो है 2006 में जोहान्सबर्ग टेस्ट के दौरान आंद्रे नेल की गेंद पर एस श्रीसंत का छक्का है। उस दौरे पर पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज आंद्रे नेल के बीच गहमागहमी हो गई थी। श्रीसंत जब बल्लेबाजी करने आए तो आंद्रे नेल ने एक तीखा बाउंसर डाला जो श्रीसंत सिर के पास से गुजरा। इसके बाद नेल ने उनके साथ अभद्रता से बातचीत करते हुए उन्हें सिक्स मारने के लिए उकसाया। लेकिन श्रीसंत भी पूरे तेवर में आ गए और उन्होंने अगली ही गेंद पर क्रीज के बीच में आंद्रे नेल के सर के ऊपर से जबरदस्त छक्का लगा दिया। इस सिक्स के बाद श्रीसंत दोनों हाथ उठाकर बीच मैदान में ही डांस करने लगे। क्रिकेट फैन्स के दिमाग में आज भी वह यादगार पल जीवित है। श्रीसंत ने अब खुलासा किया है कि आंद्रे नेल ने उस दौरान उनसे क्या कहा था। श्रीसंत ने स्पोर्ट्सक्रीड़ा के साथ बातचीत में कहा, बहुत से लोगों को पता नहीं है कि आंद्र नेल ने मुझसे क्या कहा, लेकिन उसने मुझसे बहुत कुछ कहा। पहली पारी में मैंने पांच विकेट लिए थे और जब आंद्रे नेल आउट हुए तो उन्होंने एक छक्का लगाया। वह सचमुच मेरे ऊपर पर था। इसकी शुरुआत तब हुई जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे। जब मैं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आया, तो उसने मुझसे कहा तुम पर्याप्त नहीं हो। तुम मुझे सिर्फ मानसिक रूप से परेशान करने के लिए आए हो।पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, वह मेरे पास आया और कहा तुम्हारे पास दिल नहीं है, तुम बहुत अच्छे नहीं हो और भी कुछ बुरे शब्द, इसलिए जब मैंने उसकी गेंद पर छक्का मारा, तो सभी ने इसे एक डांस बताया। मैं साफ करना चाहता हूं कि यह एक महज डांस नहीं था। यह जश्न मनाने का तरीका था। मैंने वैसा ही किया जो मुझे सही लगा। मैंने कुछ वैसा ही किया, जैसा कि 2002 की नेटवेस्ट ट्रॉफी में सौरव गांगुली दादा ने किया था।
00

)ऑस्ट्रेलिया की नजरें सीरीज जीत पर, इंग्लैंड की वापसी पर
मेलबोर्न ,। एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट जीत चुका ऑस्ट्रेलिया मेलबोर्न के मैदान में आज से होने वाले तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज कब्जाने उतरेगा जबकि इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में दूसरा टेस्ट 275 रनों के बड़े अंतर से जीतकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।
क्रमश: कोविड संपर्क और चोट के कारण बाहर हुए कप्तान पैट कमिंस और तेज़ गेंदबाज़ जॉश हेज़लवुड की टीम में वापसी हुई है। वहीं पहले दो टेस्ट में नहीं खेलने वाले उस्मान ख़्वाजा और मिचेल स्वेप्सन को भी दल में बरकऱार रखा गया है। साथ ही साथ विक्टोरिया के तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलंड को भी शामिल किया गया है। 2018-19 का मार्श शेफि़ल्ड शील्ड प्लेयर का ख़िताब जीत चुके बोलंड इस सत्र में बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं, उन्होंने अब तक दो मैचों में 15 विकेट झटके हैं।
मांसपेशियों में खिंचाव के कारण हेज़लवुड दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे, वहीं एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के नज़दीकी संपर्क में आने के कारण कप्तान कमिंस को भी आइसोलेट होना पड़ा था। उनकी जगहों पर जाय रिचर्ड्सन और माइकल नीसर को टीम में जगह दी गई थी। इन दोनों को भी 15 सदस्यीय दल में बरकऱार रखा गया है।
खऱाब फ़ॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज़ मार्कस हैरिस भी दल में बने हुए हैं, हालांकि माना जा रहा है कि मेलबॉर्न के बॉक्सिंग-डे टेस्ट में अनुभवी बल्लेबाज़ ख़्वाजा को ओपनिंग के लिए कहा जा सकता है। ऐसे में हैरिस को अंतिम एकादश से बाहर बैठना होगा। वहीं दूसरे टेस्ट के दौरान मिचेल स्टार्क पीठ की समस्या से जूझते हुए दिखे, उन्हें आराम भी दिया जा सकता है। ऐसे में नेसर या रिचर्ड्सन में से किसी एक को फिर से मौक़ा मिल सकता है, जिन्होंने दूसरे टेस्ट के दौरान सीमित रूप से सबको प्रभावित किया है

)बीसीसीआई ने हरभजन को शानदार करियर के लिए दी बधाई
नयी दिल्ली , । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को क्रिकेट से सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी।
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक बयान में कहा,  मैं हरभजन सिंह को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन भज्जी हार मानने वाले नहीं हैं। उन्होंने कई बाधाओं को पार किया है और हर बार उठने के लिए कई रुकावटों को पीछे छोड़ा है। जिस चीज ने मुझे उनके बारे में सबसे ज्यादा प्रेरित किया, वह उनकी प्रदर्शन करने की भूख थी। उनकी ताकत उनकी हिम्मत और साहस थी। वह हमेशा बहुत जोशीले थे और उनके अपार आत्मविश्वास का मतलब था कि वह कभी भी लड़ाई से नहीं कतराते थे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम के माहौल को भी हल्का रखा और यह सच में महत्वपूर्ण है।
उल्लेखनीय है कि हरभजन ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में अपना क्रिकेट करियर समाप्त किया। 417 टेस्ट और 269 वनडे विकेट उनके नाम हैं।
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा,  हरभजन सिंह का टीम इंडिया के साथ शानदार करियर रहा है। वह घर और बाहर दोनों जगह कई यादगार जीत का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपना क्रिकेट धैर्य और जोश के साथ खेला और सभी का दिल जीता। उनकी लड़ाई की भावना और टीम के दबाव में होने की स्थिति में प्रदर्शन करने का उनका उत्साह कुछ ऐसा है जो हमेशा याद रहेगा। मैदान पर उनकी मौजूदगी ने सभी का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने गेंद के साथ एक प्रमुख भूमिका निभाई, लेकिन हमें यह याद रखना चाहिए कि उन्होंने बल्ले के साथ भी कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिससे हमें जीत मिली। मैं उन्हें उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं और उन्हें खेल से करीब से जुड़े हुए देखना चाहते हैं।
00

)जेमी सिडन्स बंगलादेश के बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त
ढाका , । बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने बंगलादेश के पूर्व मुख्य कोच जेमी सिडन्स को टीम का बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलियाई पेशेवर कोच के साथ दो साल की अवधि के लिए अनुबंध किया गया है।
बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने पुष्टि की कि सिडन्स एक अलग क्षमता में स्थानीय क्रिकेटरों के साथ काम करेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा,  उम्मीद है कि फरवरी में वह यहां पहुंचेंगे और फिर हम तय करेंगे कि वह कहां काम करेंगे। अगर हमें लगता है कि उनकी उच्च प्रदर्शन केंद्र में जरूरत है तो वह उस भूमिका में काम करेंगे और अगर हमें लगता है कि अंडर-19 सेटअप में उनकी आवश्यकता है तो वह वहां काम करेंगे। अगर उनकी सीनियर राष्ट्रीय टीम में जरूरत होगी तो उन्हें वहां भेजा जाएगा।
नजमुल ने कहा,  अगर हमें लगता है कि हमारे पास 15 क्रिकेटर हैं तो वह उन 15 क्रिकेटरों के साथ काम करेंगे। राष्ट्रीय टीम बाहर है, लेकिन ऐसा कोई कोच नहीं है जिसके साथ खिलाड़ी राष्ट्रीय रडार से बाहर काम कर सकें। सिडन्स उस पद को भरेंगे।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय टीम के हाल ही में समाप्त टी-20 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में विफल रहने के कुछ ही दिनों बाद बीसीबी ने जेमी सिडन्स को मुख्य कोच के पद से हटा दिया था।