आईपीएल 2022 : मेगा ऑक्शन के लिए नई तारीखों का हुआ ऐलान
नई दिल्ली , । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए मेगा ऑक्शन शेड्यूल को अंतिम रूप दे दिया गया है। आईपीएल 2022 के लिए खिलाडिय़ों की नीलामी अब 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इससे पहले, ऐसी खबरें आई थी कि आईपीएल की मेगा नीलामी का आयोजन सात और आठ फरवरी को करेगा। लेकिन अब लेकिन क्रिकबज ने आईपीएल अधिकारियों के हवाले से कन्फर्म किया है कि प्रत्येक फ्रेंचाइजी को तारीखों की जानकारी दी गई है। इससे पहले, ऐसी खबरें थी कि नीलामी यूएई में होगी लेकिन बीसीसीआई की फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले बढऩे की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा। इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नई टीमें जुड़ गई हैं। दोनों टीमें के पास ड्राफ्ट में से चुने गए तीन खिलाडिय़ों का ऐलान करने के लिए क्रिसमस तक का समय है।
बीसीसीआई ने कहा था कि सात और आठ फरवरी को मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा था,कोरोना महामारी के कारण स्थिति खराब नहीं होने की दशा में आईपीएल की मेगा नीलामी भारत में होगी। दो दिवसीय नीलामी सात और आठ फरवरी को बेंगलुरु में होगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं।
00
)अमेरिका ने आयरलैंड की उड़ाई धज्जियां; गजानंद सिंह बने हीरो
नई दिल्ली , । अमेरिका ने पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में आयरलैंड को 26 रन से हराकर क्रिकेट में एक बड़ा उलटफेर किया। लॉडेरहिल में खेले इस मुकाबले में मिली जीत के बाद अमेरिका ने दो मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की लीड ले ली है। अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 188 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 162 रन ही रोक दिया। गजानंद सिंह ने 42 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली और वह अमेरिका के लिए इस मैच के हीरो रहे।
अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और बैरी मैकार्थी (30 रन देकर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी से उसने 16 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए। अपने करियर का पांचवां टी20 इंटरनेशनल खेल रहे 34 साल गजानंद ने अपनी पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगााए। गजानंद को अपना पहला टी20 इंटरनेशनल खेल रहे सुशांत मोदानी का अच्छा साथ मिला जिन्होंने 39 गेंदों पर 50 रन बनाए। इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की। न्यूजीलैंड में जन्में मार्टी कैन ने भी अपने पदार्पण मैच में 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेली जिससे अमेरिका ने छह विकेट 188 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड छह विकेट पर 162 रन ही बना पाया। आयरलैंड के कप्तानी एंडी बालबिर्नी (चार) दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। पॉल स्टर्लिंग ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाए । आयरलैंड के लिए लॉरकान टकर ने सर्वाधिक नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
00
दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन खतरों के बीच टीम इंडिया ने की नाइट पार्टी
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है और टीम इंडिया का लक्ष्य पहली बार अफ्रीकी धरती पर टेस्ट सीरीज जीतना है। भारतीय टीम को अफ्रीका दौरे पर अपना पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेलना है। उससे पहले टीम इंडिया जमकर अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। हालांकि इस दौरान टीम के खिलाड़ी मानसिक रूप से खुद को तरोताजा रखने के लिए मस्ती भी कर रहे हैं। प्रैक्टिस से टाइम निकालकर टीम इंडिया अफ्रीका में पार्टी कर रही है। लेकिन इस पार्टी में टीम के कप्तान विराट कोहली नजर नहीं आ रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में हेड कोच राहुल द्रविड़, सपोर्टिंग स्टाफ, सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान केएल राहुल भी नजर आ रहे हैं। उनके साथ अजिंक्य रहाणे भी मौजूद है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि कप्तान कोहली इन तस्वीरों में कहीं भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन वैरिएंट से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है और ऐसे में टीम इंडिया के खिलाडिय़ों के लिए इस तरह से खुले में पार्टी में करना काफी खतरनाक हो सकता है। ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया अफ्रीका में कोरोना प्रोटोकॉल नियमों के खिलाफ जाकर इस तरह की पार्टी कर रही है।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें खिलाडिय़ों के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ भी दिख रहे हैं। मयंक अग्रवाल ने अपनी फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, बारबेक्यू नाइट जैसा कुछ भी नहीं। ओपनर रोहित शर्मा के चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर हो जाने के बाद मयंक अग्रवाल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना आसान हो गया है। टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले बीसीसीआई और कोहली के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी क्योंकि बोर्ड ने कोहली की जगह रोहित शर्मा को टीम का नया वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया था। इसके बाद ऐसी खबरें आई थी कि कोहली वनडे की कप्तानी से हटाए जाने से गुस्से में हैं और वो वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे। कोहली की बीसीसीआई के अलावा बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ भी विवाद की खबरें भी सामने आई थीं।
00
)केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर, टॉम लाथम को बनाया गया कप्तान, एजाज पटेल को भी नहीं मिली टीम में जगह
नई दिल्ली , । बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका लगा है। केन विलियमसन बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर गए हैं। उनकी जगह टॉम लाथम को कीवी टीम का नया कप्तान बनाया गया है। न्यूजीलैंड ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। एजाज पटेल को टीम में शामिल नहीं किया गया है। एजाज ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक पारी में 10 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। केन विलियमसन कोहली की चोट की वजह से बाहर हैं। ये पहली बार होगा कि जब टॉम लाथम पूरी सीरीज के लिए कीवी टीम की कप्तानी करेंगे। भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में उन्होंने पहली बार कीवी टीम की कमान संभाली थी। केन विलियमसन ने कानपुर में भारत के खिलाफ खेले अपने पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 42 रन बनाए थे। कीवी टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने कहा, घर वापस आकर और जिन स्थानों पर हम अच्छी तरह से जानते हैं, और जहां हमें हाल के दिनों में सफलता मिली है, यहां आना बहुत अच्छा है। उन्होंने आगे कहा कि ये स्पष्ट तौर पर निराशाजनक है कि केन इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है, जैसा कि हमने भारत में देखा वो रेस्ट कर रहे हैं। इसके बाद वो रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे हैं।
डेवोन कॉनवे की टीम में वापसी हुई है। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सेमीफाइनल में उनके हाथ में चोट की वजह से वो कुछ हफ्तों तक टीम से अलग रहे। ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी की टीम मे वापसी हुई है। इन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रेस्ट दिया गया था। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 1 जनवरी से बे ओवल में होगी, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 9 जनवरी से हेगले ओवल में खेला जाएगा।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
टॉम लाथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, रचिन रवींद्र, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, विल यंग।
00
)आईपीएल टीमों के मालिकों के साथ बैठक करेगा बीसीसीआई
नयी दिल्ली , । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले महीने आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों की बैठक बुलाने पर विचार कर रहा है, जिसके एजेंडे के प्रमुख बिंदुओं में से एक आईपीएल 2022 संस्करण के लिए प्लान बी पेश करना है।
बीसीसीआई देश में हाल ही में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या में तेजी से हुई वृद्धि के मद्देनजर अगले साल अप्रैल-मई में देश भर में कोरोना से होने वाले स्वास्थ्य खतरों को लेकर काफी चिंतित है, क्योंकि तब आईपीएल होना है। ऐसे में बीसीसीआई द्वारा टीमों के मालिकों के साथ सभी परिदृश्यों पर चर्चा करने की संभावना है। हालांकि यह पता चला है कि संयुक्त अरब अमीरात वापस जाने का विकल्प वर्तमान योजनाओं से बाहर है।
आईपीएल की मूल योजना के अनुसार अगर देश में कोरोना स्थिति सामान्य रहती है तो टूर्नामेंट को सामान्य रूप से पहले की तरह घर और घर के बाहर के आधार पर आयोजित किया जाएगा। दो अप्रैल को चेन्नई में इसका शुभारंभ होगा। वहीं अगर स्थिति बिगड़ती है तो वैकल्पिक योजनाओं को सक्रिय किया जाएगा। एक ठोस प्लान बी के अभाव में बीसीसीआई को पिछले संस्करण को मई में बीच में ही रोकना पड़ा था, जब देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में था और आखिरकार चार महीने बाद टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित करना पड़ा।
बीसीसीआई कोरोना से हालात बिगडऩे की स्थिति में पूरे टूर्नामेंट को सिर्फ मुंबई और पुणे में या गुजरात के अहमदाबाद, बड़ौदा और राजकोट शहर में आयोजित करने पर भी विचार कर रहा है। हालांकि समझा जाता है कि बैठक मुख्य रूप से परिचयात्मक होगी, जिसमें बीसीसीआई दो नई आईपीएल टीमों लखनऊ और अहमदाबाद के मालिकों का सभी से परिचय कराएगा। बैठक में मालिकों को विकल्पों के साथ-साथ मेगा नीलामी से जुड़ी चीजों से अवगत कराया जाए। कई फ्रेंचाइजी अधिकारी, जिन्होंने पिछले कुछ दिनों में बीसीसीआई से बात की है, ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है क बीसीसीआई यूएई पर विचार नहीं कर रहा है, जहां पिछले दो सत्रों के अधिकतर मैच एक विकल्प के रूप में आयोजित किए गए थे।
