January 29, 2026

कपकोट पुलिस ने 2 किलो 96 ग्राम चरस के साथ किये 2 अभियुक्त गिरफ्तार

बागेश्वर । पुलिस अधीक्षक जनपद बागेश्वर द्वारा युवाओं में बढ़ते हुए नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समस्त थाना प्रभारियों व प्रभारी एसओजी0 बागेश्वर को अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त क्रम में क्षेत्राधिकारी कपकोट/बागेश्वर के पर्यवेक्षण में आज दिनांकः 26-12-2021 को थानाध्यक्ष श्री प्रताप सिंह नगरकोटी, थाना कपकोट द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति-व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान थानाध्यक्ष को ग्राम फुलवाड़ी के पास 100 मीटर आगे 02 संदिग्ध व्यक्ति मिले, जिनसे पुलिस टीम द्वारा पूछताछ/चैक किये जाने पर उक्त दोनों के कब्जे से अवैध चरस बरामद की गई। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को अभियुक्त बलवन्त सिंह के कब्जे से 1.073 किलोग्राम अवैध चरस और अभियुक्त महिपाल सिंह के कब्जे से 1.023 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई। उक्त दोनों से प्राप्त कुल- 2.096 किलोग्राम चरस की अनुमानित कीमत 2,00900/- रूपये आंकी गई।
थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस टीम के साथ अवैध चरस की तस्करी कर रहे उक्त दोनों अभियुक्तों को मौके से अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना कपकोट में मु0अ0सं0- 113/2021, 114/2021, धारा- 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध थाना कपकोट द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस टीम को 1000/- रूपये नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई।