September 21, 2024

कार्य बहाली को लेकर आंदोलित श्रमिकों ने निकाला जुलूस


रुद्रपुर। सिडकुल में निजी कंपनियों के प्रबंधन पर श्रम कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए आंदोलित श्रमिकों ने आंदोलन को तीन साल बीत जाने के बाद चेतावनी जुलुस निकाला और एएसपी कार्यालय पर इकठ्ठा होकर धरना-प्रदर्शन कर सभा की। उनका कहना था कि पिछले लंबे समय से कार्य बहाली की मांग को लेकर श्रमिक आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी शासन-प्रशासन ने उनकी कोई सुध नहीं ली। वहीं कंपनियों के प्रबंधन ने मनमानी करते हुए बेवजह श्रमिकों की छंटनी शुरू कर दी। उन्होंने आगाह किया कि यदि जल्द कार्यबहाली नहीं हुई तो अब उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सिडकुल की कई कंपनियों के यूनियन अध्यक्ष व पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया। आंदोलित श्रमिकों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि भगवती प्रोडक्टस कंपनी के निकाले गए 303 श्रमिकों की कार्य बहाली हो। इनको वर्ष 2018 में बिना नोटिस जारी किए ही निकाल दिया गया और पिछले तीन सालों से श्रमिक आंदोलन की राह पर हैं। इसके अलावा 50 से अधिक श्रमिकों को प्रबंधन द्वारा ले ऑफ नियम से दूर रखने, यूनियन अध्यक्ष सूरज सिंह बिष्ट की गेटबंदी को खारिज करने, भगवती श्रमिक आंदोलन को न्यायालय के दिए गए आदेशों का पालन करने, एडीएम की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय जांच कमेटी बनाने, आंदोलित यूनियन का तीन साल से किए गए आवेदन पर पंजीकरण किए जाने की मांग की। इस मौके पर श्रमिक नेता मुकुल सिंह,आनंद तिवारी,दीपक कांडपाल,जोगेंद्र लाल,धीरज जोशी,पूरन पांडे,महेंद्र सिंह राणा,चंद्र मोहन लखेरा,हरेंद्र सिंह,दिनेश तिवारी,गुरविंदर सिंह,संदीप मिश्रा,वीरेंद्र पाल,दीपक सनवाल,मुकेश जोशी आदि मौजूद थे।