ब्रेकिंग : कुँवारी गाँव 18 परिवार भू स्खलन प्रभावितो को प्रशासन ने की भूमि आवंटित
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) संयुक्त मजिस्ट्रेट कपकोट नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि ग्राम कुंवारी के तोक बैगुनी एवं अनरखोला के भू-स्खलन से प्राभावित परिवारों के पुर्नवास हेतु ग्राम बमसेरा के तोक नैली में कुल 18 परिवारों को 180 वर्ग गज प्रति परिवार भूमि गर्वनमेन्ट ग्रन्ट एक्ट के तहत् गैर ज0वि0ख0खा0संख्या 84 में भूमि आवंटित किए जाने हेतु प्रस्ताव विचाराधीन है। इस सम्बन्ध में अतैव हर आम खास को इस सूचना से सूचित किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति को कोर्इ आपत्ति होनी पर वे उप जिलाधिकारी कार्यालय न्यायालय कपकोट में अपनी आपत्ति दिनांक 02 जनवरी 2019 तक दर्ज कर सकता है। दिनांक 02 जनवरी 2019 के बाद प्राप्त होने वाले आपत्तियों पर कोर्इ भी विचार नहीं किया जायेगा।