गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण हो विकास कार्य: जिलाधिकारी
बागेश्वर ( आखरीआंख समाचार ) जनपद के समस्त विभागो के साथ स्वीकृति धनराशि का सद्पयोग व समय से व्यय करना सुनिश्चित करे,जो भी निर्माण कार्य किये जा रहे है उसमें गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करें। विकास कार्यो में किसी प्रकार की भी लापरवाही न बरती जाय जाय लापरवाहीं बरतने वाले अधिकारियों को कतर्इ नही बख्सा जायेगा यह बात आज जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने आज रेखीय विभाग व कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य जिस संस्था के द्वारा किया जा रहा है उसे पूर्ण गुणवत्ता के साथ निश्चित समयावधि में पूर्ण करें। और कार्यदायी संस्था द्वारा जिस विभाग का कार्य किया जा रहा है वह विभाग भी निरन्तर कार्यो की अनुवीक्षण करते रहे ताकि कार्यो के गुणवत्ता पर लगातार नजर बनी रहे। उन्होंने कहा की यदि किसी भी कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर कार्यदायी संस्था के साथ-साथ संबन्धित विभाग की भी उतनी ही जिम्मेदारी होगी, जिसके लिए किसी को भी नही बख्सा जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जब कोर्इ कार्यदायी संस्था किसी भी कार्य को विभाग को हस्तान्तरित करती है तो उस विभाग के विभागाध्यक्ष/अधिकारी पूरी जानकारी एवं औपचारिता पूर्ण करने के पश्चात ही हस्तान्तरित कराने की कार्यावाही करें। जिलाधिकारी ने कपकोट महाविद्यालय में बने भवन की जानकारी ली जिस पर कार्यदायी संस्था ब्रिडकुल हल्द्वानी के जे0र्इ0 ने अवगत कराया कि भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा हस्तान्तरण की कार्यवाही गतिमान है जिस पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य कपकोट महाविद्यालय को पूर्ण औपचारिकता पूर्ण करने के पश्चात ही अधीनीकरण करने के निर्देश दिये। बागेश्वर में बनने वाले रोडवेज बस अड्डे की प्रगति के बारे मे जानकारी ली जिस पर कार्यदाही संस्था पेयजल निगम निर्माण र्इकार्इ रानीखेत के अपर सहायक अभियन्ता ने अवगत कराया कि पैसा कार्यदायी संस्था को अवमुक्त नही हो पाया है जिसकी वजह से निर्माण कार्य में विलंब हो रहा है। जिलाधिकारी ने काफलीगैर व भराडी में बन रहे खाद्यान गोदामो की भी जानकारी ली जिस पर कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंन्ता ने बताया कि काफलहीगैर खाद्यान गोदाम का कार्य दिसम्बर अंन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा तथा भराडी खाद्यान गोदाम के लिए टैण्डर की प्रक्रिया गतिमान है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि जिस कार्यादायी संस्था द्वारा के द्वारा कार्य करने में विलंब हो रहा है वह स्वंय उन कार्यो को देखते हुए उनकी प्रगति आंख्या तत्काल प्रेषित करें। पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए स्वदेश दर्शन योजना के अन्तर्गत जनपद में कार पार्किग, घाटो को निर्माण, र्इको हट्स आदि जो भी निर्माण कार्य किये जाने है उन्हें समय से कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एस.एस.एस.पांगती, जिला विकास अधिकारी के.एन.तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी आर.के.सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी वी.वी.मौर्या, पशु चिकित्साधिकारी डॉ.उदय शंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.जे.सी.मण्ड़ल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चन्द्र आर्या, अधि.अभि. लोनिवि एम.सी.शर्मा, अधि.अभि.ग्रामीण निर्माण विभाग अल्लादिया सहित विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद थे ।