November 22, 2024

सुन्दरखाल के 508 ग्रामीण करेगें वोट का बहिष्कार



पौड़ी। पौड़ी जिले के सुदूरवर्ती विकासखंड बीरोंखाल के अंतर्गत सुन्दरखाल के ग्रामीण लम्बे समय से अपनी तहसील चौबट्टाखाल, ब्लाक पोखड़ा करने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन उनकी मांगों पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। उपेक्षा से नाराज ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी दे दी हैं। उधर राजस्व उपनिरीक्षक अरविंद रावत ने बताया कि ग्रामीणों के साथ गई दौर की वार्ता हो चुकी हैं, लेकिन ग्रामीण वोट डालने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं। सुन्दरखाल प्रधान मुकेश कुमार, औतार सिंह, सतवीर सिंह, महिपाल सिंह, बीरेंन्द्र सिंह, बीर सिंह आदि ग्रामीणों का कहना हैं कि सुन्दरखाल, सुलेधार, ग्वारी, चमापाणी के ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर नकल, स्थाई निवास, जाति, पर्वतीय व अन्य तहसील संबंधी कार्य करने के लिए 6 घंटे का समय व्यतीत करने के बाद बीरोंखाल ब्लाक जाना पड़ता हैं। जबकि पोखड़ा चौबट्टाखाल जाने के लिए मात्र एक घंटे का समय लगता है। इसलिए मांगों की अनदेखी के चलते उन लोगों ने वोट नहीं डालने का निर्णय लिया है। उधर आरओ चौबट्टाखाल संदीप कुमार ने बताया कि सुन्दरखाल के ग्रामीणों को चुनाव बहिष्कार न करने के राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक को भेजा हैं।