December 5, 2025

पाकिस्तान का लाहौर में हॉरर शो, मात्र 4 रन में आखिरी 5 विकेट खोकर दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड

  आईपीएल की परेशानी
दरअसल, टीम के दो स्टार प्लेयर एरॉन फिंच और पैट कमिंस आईपीएल के शुरुआती 5 मैच नहीं खेल पाएंगे। इसका कारण है कि वह इस समय पाकिस्तान दौरे पर हैं। यहां से लौटने के बाद ही वह आईपीएल में खेल पाएंगे, तब तक 5 मैच हो चुके होंगे।
यह जानकारी कोलकाता टीम के मेंटर डेविड हसी ने दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह सोचने वाली बात है। आप चाहते हैं कि आपके बेस्ट खिलाड़ी टीम में उपलब्ध रहें, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट भी जरूरी है। हर एक क्रिकेटर चाहता है कि वह अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेले और ऐसा करना भी चाहिए। मेरा मानना है कि कमिंस और फिंच शुरुआती 5 मैच से बाहर हो सकते हैं, लेकिन वह जब भी टीम से जुड़ेंगे पूरी तरह फिट और खेल के लिए तैयार रहेंगे। वह ड्रेसिंग रूप में आते ही और मैदान में उतरने के साथ ही जल्दी यहां के रंग में ढल जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पाकिस्तान दौरा 5 अप्रैल को खत्म हो रहा है। इसके बाद आईपीएल खेलने वाले प्लेयर भारत के लिए रवाना होंगे। यहां सभी को चरंटाइन रहना होगा, जबकि कोलकाता टीम का 5वां मैच 10 अप्रैल को खेला जाएगा। अब शुरुआती 5 मैच के लिए फिंच और कमिंस का रिप्लेसमेंट कौन होगा? यह बात कप्तान श्रेयस अय्यर की मुश्किलें बढ़ा देंगी।
00

)इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को 9 विकेट से धोया, नेट रनरेट में भारत से निकली आगे
नई दिल्ली ,। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया पहुंचेगी या नहीं अब इसका फैसला 27 मार्च को ही होगा। आज दो मैच खेले गए और दोनों मैच के रिजल्ट टीम इंडिया को नुकसान पहुंचाने वाले ही रहे। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ गया, वहीं इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से धो डाला। इंग्लैंड ने मैच 106 रनों का टारगेट 20 ओवर से पहले ही महज एक विकेट गंवाकर हासिल किया और नेट रनरेट के मामले में भारत को पीछे छोड़ दिया। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार ने भारत के लिए सेमीफाइनल का रास्ता काफी मुश्किल कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मैच रद्द होने के बाद वैसे ही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ चुकी थीं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दो ऐसी टीमें हैं, जो सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी हैं, अब वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और भारत में से दो टीमें और सेमीफाइनल का टिकट कटा सकती हैं।
न्यूजीलैंड का नेट रनरेट इतना खराब है कि वह इस रेस से लगभग आउट हो चुकी है। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ ना केवल दो प्वॉइंट्स हासिल किए बल्कि नेट रनरेट के मामले में भारत से ऊपर आ गई है। वेस्टइंडीज अपने सभी लीग मैच खेल चुकी है और अब उसको बाकी टीमों के रिजल्ट्स पर नजर बनाए रखनी होगी। भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी लीग मैच करो या मरो वाला ही होगा। भारत को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए हर हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 मार्च को होने वाला अपना आखिरी लीग मैच जीतना होगा। वहीं इंग्लैंड की बात करें, तो उसका आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ है। पहले तीन मैच गंवाकर इंग्लैंड ने लगातार तीन मैच जीतकर टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है।
00

)एलिस पेरी की चोट ने बढ़ाई ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें, सेमीफाइनल तक ठीक होने की है उम्मीद
नई दिल्ली ,। ऑस्ट्रेलिया की स्टार हरफनमौला एलिस पेरी बांग्लादेश के खिलाफ आगामी आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 के 25वें मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले के दौरान पीठ में दर्द के कारण पेरी फील्ड छोडक़र बाहर चली गई थी। पेरी ने तीन ओवर गेंदबाजी करने के बाद ही मैदान छोड़ दिया था और वह बल्लेबाजी करने भी नहीं उतरी थी। ऑस्ट्रेलिया वुमेंस क्रिकेट टीम ने पेरी को चोट पर अपडेट देते हुए कहा है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं होगी और उम्मीद है कि वह सेमीफाइनल तक फिट हो जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया वुमेंस क्रिकेट टीम ने अपने बयान में कहा पीठ में ऐंठन के कारण एलिस पेरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले के दौरान फील्ड से बाहर चली गई थी। उनकी इस चोट का इलाज हो रहा है। वह बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला नहीं खेल पाएंगी। मगर उम्मीद है कि वो सेमीफाइनल तक फिट हो जाए।
पेरी ने अभी तक वर्ल्ड कप में लाजवाब प्रदर्शन किया है। वह 6 मैचों में 2 बार वुमेन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजी गईं हैं।
6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक इस वर्ल्ड कप का सफर शानदार रहा है। लीग स्टेज के सभी 6 मुकाबले जीतकर यह टीम प्वॉइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं सेमीफाइनल के लिए चलीफाई करने वाली ऑस्ट्रेलिया एकमात्र टीम है।
25 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लीग स्टेज का अपना आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। इस मैच को जीतकर टीम की नजरें सेमीफाइनल में कदम रखने पर होगी।
ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम – राचेल हेन्स, एलिसा हीली (2द्म), मेग लैनिंग (ष्), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, जेस जोनासेन, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन, ग्रेस हैरिस, निकोला केरी, अमांडा वेलिंगटन
0

)वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान
नई दिल्ली।  वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 24 मार्च से ग्रेनेडा में खेला जाना है। इस मैच के लिए इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। जो रूट ने तेज गेंदबाजी मैथ्यू फिशर की जगह टीम में क्रेग ओवरटन वापस जगह दी है। ओवरटन पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा थे, मगर दूसरे टेस्ट में उन्हें बाहर कर दिया गया था। ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए अभी तक खेले 7 टेस्ट मैच में 35.74 की औसत के साथ 19 विकेट चटकाए हैं। सीरीज के पहले दो मुकाबले इंग्लैंड के नजरिये से निराशाजनक रहे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलने के बाद इंग्लिश टीम चाहती थी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतकर वापस पटरी पर लौटें, मगर ऐसा नहीं हुआ। मेजबान टीम ने शानदार परफॉर्मेंस के दम पर पहले दो टेस्ट ड्रॉ कराने में कामयाब रही। नतीजा यह रहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड 9वें और वेस्टइंडीज 8वें स्थान पर बरकरार है।
इंग्लैंड की नजरें अब आखिरी टेस्ट जीतकर दौरा का अंत करने पर होगी। कप्तान जो रूट शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं वहीं पिछले मुकाबले में हरफनमौला बेन स्टोक्स भी अच्छे टच में दिखे। दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक तो पहुंचाया, मगर गेंदबाजों ने निराश किया। यहां इंग्लैंड को अपने दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की कमी महसूस हुई।
इन दोनों तेज गेंदबाजों के अलावा मार्क वुड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए, वहीं जोफ्रा आर्चर लंबे समय से बाहर चल रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन – एलेक्स लीस, जैक क्रॉली, जो रूट (ष्), डेनियल लॉरेंस, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (2द्म), क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन, जैक लीच, साकिब महमूद
00

)पाकिस्तान का लाहौर में हॉरर शो, मात्र 4 रन में आखिरी 5 विकेट खोकर दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड
नई दिल्ली । पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला लहौर में खेला जा रहा है। मेजबान टीम ने इस मुकाबले में अपने नाम शर्मानाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा (91), स्टीव स्मिथ (59), कैमरन ग्रीन (79) और ऐलेक्स कैरी (67) के अर्धशतकों की मदद से 391 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम पहली पारी में 268 रनों पर ही ढेर हो गई। ऐसा नहीं कि पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और लगातारा अंतराल पर विकेट मिले, टॉप 4 में तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े मगर आखिरी समय में टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। अब्दुल्ला शफीक (81) और अजहर अली (78) ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद टीम को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 150 रनों की बड़ी साझेदारी की। इसके बाद बाबर (67) बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने अजहर के साथ 44 रनों की साझेदारी की। एक समय ऐसा था जब टीम ने 214 रनों पर अपने तीन विकेट खोए थे। तब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान आसानी से ऑस्ट्रेलिया के स्कोर तक पहुंच जाएगी, मगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को ऐसा मंजूर नहीं था।
एक छोर कप्तान बाबर आजम ने संभाला हुआ था मगर दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिर रहे थे। हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान ने अपने आखिरी 5 विकेट मात्र 4 रन के अंदर खो दिए। 264 के स्कोर पर साजिद खान के रूप में पाकिस्तान का 6ठां विकेट गिरा, इसके बाद नौमान अली, हसन अली, बाबर आजम और नसीम शाह मात्र 10 गेंदों में अपने विकेट खोकर पवेलियन लौट गए। इसी के साथ पाकिस्तान के क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा कॉलेप्स हुआ। इससे पहले पाकिस्तान ने 2003 में केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने आखिरी 5 विकेट 5 रनों के अंदर खोए थे। तब 247 पर पाकिस्तान को 6ठां झटका लगा था और पूरी टीम 252 रनों पर सिमट गई थी।
बात ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की करें तो कप्तान पैट कमिंस ने 5, मिशेल स्टार्क ने 4 और नाथन लायन ने एक विकेट लिया। इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद मेहमान टीम ने 123 रनों की बढ़त हासिल की।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए दूसरी पारी में 11 रन बना लिए हैं। क्रीज पर डेविड वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा मौजूद हैं और ऑस्ट्रेलिया के पास 134 रनों के बढ़त हैं