November 22, 2024

बंपर रिटर्न : 38 पैसे के शेयर ने 1 लाख के निवेश को एक साल में ही बना दिया 1 करोड़ रुपये

आज अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर, तीन साल में मालामाल हो गए निवेशक
नई दिल्ली ,। शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों ने अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं। आज यानी मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही अडानी ग्रीन , अडानी गैस और अडानी इंटरप्राइजेज 52 हफ्ते के शिखर पर पहुंच गए।
तीन साल में 1317 फीसद उछला अडानी इंटरप्राइजेज
अडानी इंटरप्राइजेज आज 2123.45 रुपये के स्तर को छूकर 52 हफ्ते के उच्च शिखर पर पहुंच गया। पिछले एक हफ्ते में अडानी इंट ने 8.6 फीसद का रिटर्न दिया है। अगर एक महीने की बात करें तो इस स्टॉक ने 28.93 फीसद का मुनाफा कमवाया है। जबकि, पिछले एक साल में यह 82.93प्रतिशत और तीन साल में 1317 फीसद उछला है।
वहीं अगर अडानी ग्रीन की बात करें तो यह स्टॉक सुबह 9:45 बजे 1.37 फीसद की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था। आज यह 2169 रुपये पर पहुंचकर 52 हफ्ते के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का लो 874.80 रुपये है।
एक हफ्ते में यह 11.23 फीसद, एक महीने में 12.9 फीसद और 3 महीने में यह 52.85 फीसद उछल चुका है। अगर पिछले एक साल का रिटर्न देखें तो अडानी ग्रीन का शेयर 83.76 फीसद उछला है। वहीं 3 साल में इसने 5737 फीसद की उड़ान भरी है।
अडानी गैस ने भी आज 52 हफ्ते के उच्च शिखर पर पहुंच गया। अडानी ग्रीन का शेयर भाव आज 2414.24 रुपये पर पहुंच गया जो 52 हफ्ते का उच्च है। इस अवधि में इसका लो 774.95 रुपये है। पिछले एक हफ्ते में अडानी ग्रीन 10.26 और एक महीने में 33.2 फीसद उछला है। अडानी ग्रीन में एक साल पहले निवेश करने वालों का पैसा अब दोगुने से अधिक हो गया है। इस अवधि में इसने 106 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 साल में यह स्टॉक 1748 फीसद उछला है।
00

बंपर रिटर्न : 38 पैसे के शेयर ने 1 लाख के निवेश को एक साल में ही बना दिया 1 करोड़ रुपये
नई दिल्ली , । अगर आप पेनी स्टॉक में निवेश की योजना बना रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज सालभर में अपने निवेशकों को करोड़पति बनाने का काम किया है। इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड । यह इस साल के संभावित मल्टीबैगर शेयरों में से एक हैं। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर पिछले एक साल में 15,000 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। इस साल भी यह शेयर अब तक 1,900 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
एक साल में 15,702.63प्रतिशत का रिटर्न
एक साल में यह मल्टीबैगर शेयर 38 पैसे (12 अप्रैल 2021 बीएसई पर बंद कीमत) से बढक़र आज 60. 05 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। सालभर में कंपनी के शेयर ने 15,702.63 पर्सेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, इस पैकेजिंग मल्टीबैगर शेयर ने साल 2022 में अब तक 1,956.51 पर्सेंट का जबरदस्त रिटर्न दिया है। कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर की कीमत बीएसई पर 3 जनवरी 2022 को 2.92 रुपये थी जो अब बढक़र 60.05 रुपये पर आ गया है। वहीं, पिछले एक महीने में यह शेयर 22.95 (7 मार्च 2022 को बीएसई पर बंद कीमत) से बढक़र 60.05 रुपये का हो गया है। इस दौरान इसने 161.66प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 34.04 प्रतिशत भागा है।
शेयर में अगर किसी निवेशक ने सालभर पहले 38 पैसे के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 1.58 करोड़ रुपये होती। अगर किसी निवेशक ने इस साल के पहले कारोबारी दिन (3 जनवरी 2022) में इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम बढक़र 20.56 लाख रुपये होती। वहीं, एक महीने पहले अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में इस मल्टीबैगर शेयर में 22.95 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 2.61 लाख रुपये हो जाती। यानी कि महीने भर में ही रकम डबल से अधिक होती।
00

टाटा ग्रुप की कंपनी टीटीएमएल के शेयरों की ऊंची उड़ान, एक लाख रुपये को बना दिया 61 लाख
नई दिल्ली । टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज लि. के शेयरों में एक साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशक मालामाल हो गए हैं। एक साल में इस टेलीकॉम कंपनी टीटीएमएल ने 1207 फीसद का रिटर्न दिया है। यानी एक साल पहले जिसने भी एक लाख रुपये इसमें लगाए होंगे, उसका एक लाख 13 लाख 7000 रुपये हो गया होगा। क्योंकि, एक साल पहले इसकी कीमत 10.45 रुपये थी। बता दें 11 जनवरी को टीटीएमएल का शेयर अपने ऑल टाइम हाई 290.15 रुपये पर बंद हुआ था।
एक महीने पहले लोग हुए थे कंगाल
आठ मार्च को यह स्टॉक 93.40 रुपये पर आ गया था और आज अपर सर्किट (5.00प्रतिशत) के साथ एनएसई पर 183.75 रुपये पर है। बता दें यह स्टॉक 290.15 रुपये से 93.40 रुपये तक लुढक़ने के बाद पिछले कई सत्रों से अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है।
तीन साल में 6025 फीसद का रिटर्न
वैसे तो पिछले एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 15.42 फीसद रिटर्न दिया है, लेकिन एक महीने पहले इसमें, जिसने भी पैसा लगाया होगा और आज तक इस स्टॉक में बना है, तो उसे 78.92 फीसद का रिटर्न मिल रहा है। हालांकि, 3 महीने पहले टीटीएमएल के शेयर खरीदने वाले अभी 19.21 फीसद के नुकसान में हैं, जबकि 3 साल में इसने 6025. फीसद का रिटर्न दिया है। यानी तीन साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये लगाने वाले निवेशकों का पैसा अब उछलकर 61.25 लाख हो गया है।
35921 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल वाली टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशक करीब एक महीने पहले तक मायूस थे। कंपनी का तिमाही परिणाम आने के बाद इस स्टॉक में लगातार लोअर सर्किट लगता रहा।

अडानी पावर के शेयरों को खरीदने की मची होड़, आज 10प्रतिशत तक उछला शेयर
नई दिल्ली । गौतम अडानी की पावर कंपनी अडानी पावर के शेयर इन दिनों उड़ान भर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशंस में अडानी पावर के शेयर लगातार अपर सर्किट को हिट कर रहा है। आज मंगलवार को भी यह शेयर अपर सर्किट को हिट किया और करीबन 10 पर्सेंट की तेजी के साथ 232.90 रुपये पर बंद हुआ है। इससे पहले सोमवार को कंपनी के शेयर 211.75 रुपये पर बंद हुए थे। बताया जा है कि इसके पीछे कई वजह हैं, इनमें एक बड़ी वजह ब्लॉक डील भी है। दरअसल, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ने करीब 32 लाख शेयर या 0.2 फीसदी इक्विटी के लिए एक ब्लॉक डील किया है। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं है कि खरीदार या विक्रेता कौन हैं और न ही इस बारे में अधिक जानकारी दी गई है लेकिन इस खबर के आते ही शेयरों को खरीदारी बढ़ गई।
अडानी पावर को मिला राजस्थान डिस्कॉम से 3,000 करोड़ रुपये का बकाया
इसके अलावा ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी पावर को राजस्थान की राज्य के स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनियों से हाई ईंधन लागत के मुआवजे के रूप में ब्याज के साथ 3,000 करोड़ रुपये का बकाया मिला है। 25 फरवरी को, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान डिस्कॉम को चार सप्ताह के भीतर ब्याज के साथ 3,048.63 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा, जिसमें विफल रहने पर डिस्कॉम अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होना था। सूत्रों के मुताबिक, 31 मार्च की सुनवाई में अडानी पावर ने अदालत को सूचित किया कि राजस्थान डिस्कॉम ने 30 मार्च को कंपनी को 3,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
एस्सार पावर का किया टेकओवर
अडानी पावर ने हाल ही में एस्सार पावर की मध्य प्रदेश के महान में 1,200 मेगावॉट क्षमता की बिजली परियोजना का टेकओवर किया है। अडानी पावर ने कहा था कि उसने ने एस्सार पावर एमपी लि. (ईपीएमपीएल) की 100 प्रतिशत चुकता शेयर पूंजी और प्रबंधन नियंत्रण का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।’’ ईपीएमपीएल के पास मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 1,200 मेगावॉट क्षमता की तापीय बिजली प्लांट है। इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी कहा था कि वह मुंद्रा में एपीएमयूएल के बिजली प्लांट में लिक्विड अमोनिया के उपयोग के साथ प्रयोग कर रही है। इसके अलावा अडानी पावर में अडानी ग्रुप के 6 सब्सिडियरी का वियल किया जा रहा जिससे अडानी पावर और ज्यादा मजबूत कंपनी के रूप में उभरेगी। इन तमाम खबरों के बीच अडानी पावर के शेयर लगातार तेजी से भाग रहे हैं।
एक महीने में 100प्रतिशत का रिटर्न
अडानी पावर के शेयर आज अपने 52 सप्ताह के हाई लेवल पर पहुंच गया है। स्टॉक को बहुत बारीकी से ट्रैक किया जा रहा है। यह शेयर इस साल अब तक 130.11प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एक महीने में यह शेयर 100.17प्रतिशत उछला है। वहीं, पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में इस शेयर में 39.04प्रतिशत तक की तेजी देखी जा रही है।
00

15 रुपये से 190 पर पहुंचा फिनोटेक्स का स्टॉक, आशीष कचौलिया ने लगाया है बड़ा दांव
नई दिल्ली ,। एक केमिकल स्टॉक ने दो साल में ही निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह फिनोटेक्स केमिकल का शेयर है। कंपनी के शेयर 2 साल में ही 15 रुपये के स्तर से 190 रुपये के पार पहुंच गए हैं। फिनोटेक्स केमिकल के शेयरों ने पिछले एक साल में 195 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने इस स्मॉलकैप केमिकल स्टॉक में बड़ी हिस्सेदारी ली है।
1 लाख रुपये के बन गए 12 लाख रुपये से ज्यादा
फिनोटेक्स केमिकल के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 27 मार्च 2020 को 15 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2022 को एनएसई में 191 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 2 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 12.73 लाख रुपये के करीब होता। यानी, सिर्फ 2 साल में ही 1 लाख रुपये के निवेश पर 11 लाख रुपये से ज्यादा का फायदा होता।
दिग्गज इनवेस्टर आशीष कचौलिया ने स्मॉलकैप स्टॉक फिनोटेक्स केमिकल में 31 मार्च 2022 को खत्म हुई तिमाही के दौरान हिस्सेदारी खरीदी है। फिनोटेक्स केमिकल की तरफ से फाइल किए गए हालिया शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, कचौलिया के पास कंपनी के 20,42,534 शेयर या 1.84 फीसदी हिस्सेदारी है। दिसंबर 2021 तिमाही के आखिर में कचौलिया का नाम कंपनी के प्रमुख शेयरधारकों में नहीं था। पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही खत्म होने के बाद से चौथी तिमाही खत्म होने तक कंपनी के शेयरों में 30 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 138.45 रुपये से बढक़र 180.10 रुपये पर पहुंच गए हैं।
एक साल में दिया 195 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
फिनोटेक्स केमिकल के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में ठीक एक साल पहले यानी 5 अप्रैल 2021 को 64.95 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 5 अप्रैल 2022 को 191 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल में 195 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने ठीक एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो मौजूदा समय में यह पैसा 2.94 लाख रुपये होता।
00

फोन पे कर्मचारियों की संख्या दोगुनी करेगी, कई शहरों पर रहेगा फोकस
नई दिल्ली ,05 अपै्रल । डिजिटल भुगतान मंच फोनपे देश भर में अपने कुल कर्मचारियों की संख्या दिसंबर, 2022 तक दोगुनी कर 5,400 करेगी। कंपनी के कर्मचारियों की संख्या फिलहाल 2,600 है। फोनपे ने मंगलवार को कहा, कंपनी अगले 12 महीनों में बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में विभिन्न पदों पर लगभग 2,800 लोगों को नियुक्ति करने की योजना बना रही है।
ये नियुक्तियां इंजीनियरिंग, उत्पाद, विश्लेषण, कारोबार विकास और बिक्री दल से जुड़े पदों पर की जएंगी। कंपनी का दावा है कि उसके यहां नौकरी छोडऩे की दर कम है क्योंकि वह अपने कर्मचारियों को बाजार मानक से अधिक वेतन पैकेज प्रदान करती है। साथ ही कर्मचारी शेयर स्वामित्व योजना (ईएसओपी) के माध्यम से सभी कर्मचारियों को धन सृजन का अवसर भी देती है। फोनपे के मानव संसाधन प्रमुख मनमीत संधू ने कहा, हम एक दीर्घकालिक स्थायी संगठन का निर्माण कर रहे हैं, जो प्रौद्योगिकी पर आधारित है और सभी के लिए मूल्य सृजन कर रहा है…।
00

)मजबूत शुरुआत के बाद लडख़ड़ाया शेयर बाजार, सेंसेक्स 435 अंक टूटकर बंद
नई दिल्ली ,। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को बिकवाली का माहौल रहा। सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन सेंसेक्स 435 अंक या 0.72 फीसदी टूटकर 60,176 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो 96 अंक या 0.53 फीसदी लुढक़कर 17,957 अंक पर ठहरा। बीएसई इंडेक्स पर टॉप 30 स्टॉक्स में एनटीपीसी टॉप गेनर रही। इस कंपनी का शेयर भाव 3 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा पावर ग्रिड में 2.48 फीसदी की बढ़त रही। आईटीसी, टाइटन, टीसीएस के स्टॉक में भी एक फीसदी से ज्यादा की तेजी रही। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी और कोटक बैंक में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा रिलायंस, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, इन्फोसिस और विप्रो में भी एक फीसदी से ज्साद की गिरावट रही।