January 30, 2026

उत्तराखंड में बहक आतंक : ग्रामीणों ने महिला का शव नहीं उठाने दिया


पौड़ी। पाबौ ब्लाक में एक के बाद एक गुलदार के हमलों के बाद स्थानीय ग्रामीण सहमे हुए हैं। गुरुवार की शाम एक महिला को गोशाला से लौटते वक्त गुलदार ने मार डाला था। शुक्रवार को ग्रामीणों ने महिला के शव को उठने नहीं दिया और वन विभाग के प्रति आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित करने और अविलंब यहां शिकारी तैनात करने की मांग की। ग्रामीणों ने मौके पर डीएफओ को भी बुलाया। जब डीएफओ पौड़ी से रवाना हुए तब ग्रामीणों ने शव को पीएम के लिए ले जाने दिया। पाबौ ब्लाक के भट्टीगांव में गुरुवार शाम को बुजुर्ग महिला को गुलदार द्वारा मार डाला। ग्रामीणों में जहां गुलदार की दहशत है, वहीं शुक्रवार को वन विभाग के प्रति भी ग्रामीणों में रोष देखने को मिला। ग्रामीणों ने प्रशासन टीम को शव उठाने नहीं दिया। ग्रामीणों ने मांग रखी कि गुलदार को नरभक्षी घोषित किया जाए और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए यहां शिकारी दल भी तैनात हो। काफी मशक्कत और डीएफओ के मौके आने की बात के बाद ही ग्रामीणों ने शव को उठाने दिया। करीब साढ़े 10 बजे डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। यहां ग्रामीणों की नाराजगी डीएफओ को भी झेलनी पड़ी। डीएफओ ने मौके पर गुलदार को नरभक्षी घोषित करने को लेकर कदम उठाने का आश्वासन दिया। वन क्षेत्राधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि गुलदार को नरभक्षी घोषित करने के लिए प्रक्रिया अपनाई जा रही है। फिलहाल वहां पिंजरा लगाया जा रहा है और गुलदार पर नजर रखने के लिए टीम तैनात कर दी गई है।

You may have missed