आपदा के समय वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे : कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत

बागेश्वर। मंडलायुक्त दीपक रावत ने आपदा पूर्व की तैयारियों की वीसी के माध्यम से समीक्षा की। आपदा न्यूनीकरण कार्यों व आपदा क्षेत्रों को चिह्नित करने के साथ ही वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि जनपद के दूरस्थ्य खाद्यान गोदामों में तीन माह का खाद्यान्न भेज दिया है। इन्हें गांवों में बांट भी दिया है वीसी में पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, उप जिलाधिकारी हरगिरी आदि अधिकारी मौजूद रहे।