December 23, 2024

हेलंग की घटना पर महिला कांग्रेस का प्रदर्शन


देहरादून। चमोली जिले के हेलंग में घस्यारी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और कार्रवाई के विरोध में महिला कांग्रेस ने दून में प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता पहाड़ी घस्यारियों की वेशभूषा में कलक्ट्रेट पहुंची। पीठ और सिर पर घास की गठरियां लेकर विरोध जताया। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि हेलंग में महिलाओं से घास छीनकर किए गए दुर्व्यवहार, चालान के विरुद्ध पूरे प्रदेशभर में आक्रोश है। जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया।